Saturday, April, 05,2025

5 देसी पिस्टल, बारह बोर की बंदूक, 375 कारतूस जब्त MP से आ रहे हथियार युवाओं को कर रहे सप्लाई

जयपुर: अवैध हथियार रखने के शौक में युवा अपराधी बनते जा रहे हैं। जयपुर कमिश्नरेट के पश्चिम जिला पुलिस ने जयपुर में ऐसे ही चार युवकों को अवैध रूप से हथियार रखने के आरोप में पकड़ा।

डीसीपी वेस्ट अमित कुमार ने बताया कि पकड़े गए चार युवाओं से पुलिस ने 5 देसी पिस्टल, 1 बारह बोर बंदूक, 373 जिंदा 7.65 एमएम कारतूस और 2 बारह बोर जिंदा कारतूस सहित कुल 375 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। इनमें से सबसे पहले पकड़ा गया आरोपी उत्तम सिंह भदौरिया पुत्र थानेदार सिंह, गांव हीरालालपुरा भिंड, मध्य प्रदेश का रहने वाला है।

वह निजी बसों से हथियार लाकर यहां सप्लाई कर रहा था। वर्तमान में वह जयपुर में प्लॉट नंबर 61, शिव नगर, निवारू पुलिया के पास झोटवाड़ा में रह रहा था। डीएसटी टीम ने मुखबिर सूचना पर करधनी थाना पुलिस के साथ मिलकर कार्रवाई की। पुलिस ने बैनाड़ रोड पर एक होटल के आगे सड़क पर खड़े एक व्यक्ति को पकड़ा।

उसके थैले से तीन देसी पिस्टल, 50 जिंदा कारतूस, एक 12 बोर बंदूक मय दो जिंदा कारतूस बरामद किए। पकड़ा गया युवक उत्तम सिंह भदौरिया था। पुलिस ने पूछताछ कर कड़ी से कड़ी जोड़ी और अन्य आरोपियों तक पहुंचने में सफल रही।

90 हजार तक बेचता था एक पिस्टल

पकड़ा गया आरोपी उत्तम सिंह भदौरिया कई दिनों से प्राइवेट बसों से हथियार ला रहा था। वह जयपुर में उन्हें उन युवाओं को सप्लाई करता था, जो हथियार रखने या फिर किसी तरह से बदमाशों से प्रभावित थे। माना जा रहा है कि उसने कई युवाओं को हथियार बेचे हैं। वह एक पिस्टल करीब 90 हजार रुपए तक में बेचता था। यह युवाओं को उनके शौक पूरे करने के लिए अपना शिकार बनाता था और मोटी रकम वसूलता था। इस कार्रवाई में डीएसटी प्रभारी गणेश सैनी, एएसआई मनेंद्र, हेड कांस्टेबल भरत, हेड कांस्टेबल शक्तिराज, हेड कांस्टेबल कैलाश, हेड कांस्टेबल दिनेश और कांस्टेबल कोमल सिंह सहित अन्य की भूमिका रही।

700 संदिग्ध बदमाश हिरासत में

वहीं दूसरी ओर जयपुर कमिश्नरेट पुलिस ने मंगलवार अल सुबह अभियान चलाकर आयुक्तालय के चारों जिलों के सभी थाना क्षेत्रों में लगभग 700 हार्डकोर और संदिग्ध बदमाशों को हिरासत में लिया। पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि सभी थाना क्षेत्रों में सक्रिय अपराधियों की धरपकड़ के लिए यह अभियान चलाया गया। एडिशनल कमिश्नर (क्राइम) कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि इस अभियान के तहत सक्रिय अपराधियों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ विधि और न्याय अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। डीसीपी ईस्ट तेजस्विनी गौतम ने बताया कि जिला पूर्व में 250 अपराधियों को हिरासत में लिया गया। डीसीपी वेस्ट अमित कुमार ने बताया कि 250 अपराधियों को हिरासत में लिया गया। डीसीपी नॉर्थ राशि डूडी डोगरा ने बताया कि उत्तर जिले के 73 अपराधियों को हिरासत में लिया गया। डीसीपी साउथ दिगंत आनंद ने बताया कि दक्षिण जिले के सभी थाना क्षेत्रों से 136 अपराधियों को हिरासत में लिया गया। अभियान तहत सक्रिय अपराधियों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery