Thursday, January, 29,2026

AI में निवेश के लिए राजस्थान उभरता भरोसेमंद स्थानः राठौड़

जयपुर: राजधानी जयपुर इन दिनों तकनीक, नवाचार और उद्यमिता का केंद्र बन गया है। तीन दिवसीय राजस्थान डिनिफेस्ट और टाई ग्लोबल समिट-2026 का रविवार से आगाज हो गया। यह आयोजन जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी), सीतापुरा में चल रहा है। दुनिया के सबसे बड़े उद्यमिता नेटवर्क टाई का ग्लोबल समिट पहली बार किसी गैर-महानगर शहर में हो रहा है, जो राजस्थान की बढ़ती क्षमता को दिखाता है। सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि राजस्थान एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) और तकनीकी क्षेत्र में निवेश के लिए सबसे भरोसेमंद और बेहतरीन जगह बन रहा है। यहां कुशल युवा और संसाधन भरपूर हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सरकार हर क्षेत्र में एआई का इस्तेमाल बढ़ा रही है। आईस्टार्ट कार्यक्रम से हजारों स्टार्टअप्स को मदद मिल रही है। राठौड़ ने टाई से कहा कि जयपुर का चयन राजस्थान को एआई हब बनाने की संभावना को रेखांकित करता है। जयपुर देश के तेजी से उभरते शहरों में से एक है।

स्टार्टअप्स को बड़ा मौका

तीन दिन में 100 से ज्यादा स्टार्टअप्स, खासकर महिलाओं की ओर से चलाए जा रहे स्टार्टअप्स, वैश्विक निवेशकों के सामने अपने आईडिया पिच करेंगे। 35 विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधि एआई और तकनीक पर नए विचारों की चर्चा करेंगे। विभिन्न देशों से हजारों निवेशक, इनोवेटर्स, स्टार्टअप फाउंडर्स और उद्यमी हिस्सा ले रहे हैं। मंत्री ने निवेशकों से अपील की कि वे इन स्टार्टअप्स को ध्यान से सुनें और भविष्य की संभावनाओं को देखकर निवेश करें। राजस्थान सरकार टेक्नोलॉजी वाले सेक्टरों को तेजी से आगे बढ़ा रही है।

तकनीकी उद्यमिता को मिलेगा बढ़ावा

टाई के सह संस्थापक महावीर प्रताप शर्मा ने कहा कि यह समिट नीति बनाने, रोजगार पैदा करने और तकनीकी उद्यमिता को बढ़ावा देगी। जयपुर तेजी से इनोवेशन हब बन रहा है। एनवीडिया के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट शंकर त्रिवेदी ने बताया कि एआई से हर क्षेत्र में नए अवसर पैदा हो रहे हैं। टाई ग्लोबल के अध्यक्ष डॉ. मुरली बुक्कापटनम ने आयोजन को ऐतिहासिक बताया और कहा कि इससे राजस्थान के युवाओं को वैश्विक मौके मिलेंगे। शासन सचिव डॉ. रवि कुमार सुरपुर ने कहा कि राज्य में तकनीक से निवेश, कौशल और सेवाओं को बेहतर बनाया जा रहा है।

अश्विनी वैष्णव होंगे शामिल

इंडिया एआई इम्पैक्ट समिट की तैयारियों के तहत राजस्थान 6 जनवरी को रीजनल एआई इम्पैक्ट कॉन्फ्रेंस 2026 की मेजबानी करेगा। सम्मेलन में चर्चा की जाएगी कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) कैसे शासन सुधार, आर्थिक विकास, नवाचार और समावेशी विकास में मदद कर सकती है। सम्मेलन में केंद्र और राज्य सरकार के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। इनमें केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव, राज्य मंत्री जितिन प्रसाद, सीएम भजनलाल शर्मा और सूचना एवं संचार मंत्री राजवर्धन राठौड़ प्रमुख है।

पहले दिन मिले कई उपहार

  • सूचना प्रौद्योगिकी विभाग और 7 संस्थानों के बीच समझौते (एमओयू) हुए।  जोधपुर में राजस्थान इनोवेशन हब का पोर्टल लॉन्च किया गया।
  • आईस्टार्ट की प्रगति और एआई विकास पर आधारित छोटी फिल्में दिखाई गई।

स्टार्टअप के क्षेत्र में बड़ा कदमः इस दौरान विश्व भर के तकनीकी विशेषज्ञ, निवेशक, स्टार्टअप फाउंडर्स, छात्र और आम लोग मौजूद रहे। विभाग के आयुक्त हिमांशु गुप्ता और उद्योग आयुक्त सुरेश ओला भी उपस्थित थे। यह आयोजन राजस्थान को तकनीक और स्टार्टअप के क्षेत्र में देश का प्रमुख राज्य बनाने की दिशा में बड़ा कदम है। अगले दो दिनों में और भी रोचक सत्र, पिच और नेटवर्किंग के मौके होंगे।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery