Tuesday, August, 12,2025

अब घूस की भी EMI... पहली किस्त लेते चढ़े ACB के हत्थे

जयपुर: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने होमगार्ड विभाग में घूसखोरी का पर्दाफाश करते हुए कमांडेंट और कंपनी कमांडर को 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। दोनों ने एक होमगार्ड जवान के निलंबन को बहाल करने के बदले 2 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी, जिसे 8 मासिक किस्तों में 25 हजार रुपए प्रति माह देने का सौदा तय हुआ था। यह कार्रवाई सोमवार को जयपुर स्थित होमगार्ड कार्यालय में की गई। एसीबी को एडीजी स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि निलंबित होमगार्ड जवान ने एसीबी में शिकायत दी थी कि कमांडेंट नवनीत जोशी और कंपनी कमांडर चंद्रपाल सिंह पिछले दो महीने से उससे 2 लाख रुपए की रिश्वत मांग रहे थे। पीड़ित ने इतनी बड़ी राशि देने में असमर्थता जताई तो आरोपियों ने उसे धमकाया और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया।

इसके बाद जवान ने चार दिन पहले एसीबी से संपर्क किया। शिकायत का सत्यापन कर एसीबी ने पहली किस्त के तौर पर 25 हजार रुपए पर रसायन लगाकर ट्रैप की योजना बनाई। एसीबी ने परिवादी को 25 हजार के नोट देकर देकर नवनीत जोशी के बैंबर में भेजा। नवनीत ने उसे चंद्रपाल से मिलने को कहा। परिवादी चंद्रपाल के साथ नवनीत के चैंबर में ही गया, जहां चंद्रपाल ने रिश्वत की राशि ली। इसके तुरंत बाद एसीबी की टीम ने दोनों अधिकारियों को रंगे हाथों पकड़ लिया।

आठ किस्तों में देने थे दो लाख रुपए

इस मामले में घूसखीरी का नया ट्रेंड सामने आया है, जिसमें भ्रष्ट अधिकारी ईएमआई की तर्ज पर किस्तों में रिश्वत वसूल रहे हैं। नवनीत और चंद्रपाल ने शुरुआत में एकमुश्त 2 लाख रुपए की मांग की थी, लेकिन जब पीड़ित ने असमर्थता जताई, तो वे 8 किस्तों में रुपए लेने को राजी हो गए। एसीबी के अनुसार, यह एक महीने में तीसरी बड़ी कार्रवाई है, जिसमें एएसपी स्तर के तीन अधिकारी रिश्वत लेते पकड़े गए हैं।

घरों से लाखों की नकदी और भूखंडों के दस्तावेज बरामद

एसीबी ने होमगार्ड कमांडेंट नवनीत जोशी के घर से 4.85 लाख रुपए नकद और 5 भूखंडों के दस्तावेज बरामद किए हैं। वहीं, चंद्रपाल सिंह के घर से 2.57 लाख रुपए नकद और 2 प्लीटों के दस्तावेज मिले हैं। दोनों अधिकारियों से पूछताछ और आगे की कार्रवाई जारी है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery