Thursday, December, 04,2025

बैरिकेड्स तोड़े... बाइक उड़ाई मासूम की जिंदगी लील गई कार

जयपुर: जयपुर में एक बार फिर हिट एंड रन का मामला सामने आया है। इस बार सी-स्कीम स्थित एक क्लब से लग्जरी कार से नशे की हालत में निकली युवती ने इतनी तेज रफ्तार से गाड़ी चलाई कि सांगानेरी गेट के सामने पुलिस की नाकाबंदी में लगे बैरिकेड्स को तोड़ते हुए बाइक सवार पिता और उसकी दो बेटियों को टक्कर मार दी।

वहीं, नाकाबंदी में बैरिकेड्स के आगे खड़े पुलिस जवान ने फिल्मी अंदाज में रॉन्ग साइड कूदकर अपनी जान बचाई। इस हादसे में 13 वर्षीय बेटी की मौत हो गई, जबकि पिता सलाम गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया, जहां मंगलवार को उनकी सर्जरी की गई। उनके पैर में गंभीर चोट आई है।

वहीं, तीन वर्षीय बच्ची को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने नशे की हालत में युवती को हिरासत में ले लिया है और कार को जब्त कर लिया गया है। शव का पोस्टमार्टम मंगलवार को करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया।

हादसे के बाद लगाया जाम

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने सांगानेरी गेट पर जाम लगा दिया। प्रत्यक्षदर्शी शाकिर ने बताया कि हम सभी साथ थे। सलाम, असीमा और छोटी बहन गुन्नू को बाइक पर लेकर जा रहे थे। तभी कार सवार युवती ने नशे की हालात में पीछे से टक्कर मार दी। घटना के बाद लोगों में काफी आक्रोश था। बड़ी संख्या में लोग देर रात लाल कोठी थाने पर इकट्ठा हो गए और पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की मांग करने लगे। विधायक रफीक खान समेत कई लोग भी थाने पहुंचे। पुलिस ने समझाइश कर मामला शांत करवाया। मंगलवार को दिन में फिर से लोग थाने पहुंचे, जहां एफआईआर दर्ज की गई।

पकड़े जाने के बाद युवती ने जोड़े हाथ

युवती को पकड़ने के बाद वह हाथ जोड़कर माफी मांगती रही और कहती रही कि गलती हो गई। जब पुलिस ने उसे कार से बाहर आने को कहा तो वह बाहर नहीं निकली। अंततः पुलिस को जबरन उसे बाहर निकालना पड़ा।

शादी से लौट रहा था परिवार

एक्सीडेंट थाना ईस्ट के थानाधिकारी राजेश बफाना ने बताया कि हादसा सोमवार देर रात करीब 12:15 बजे हुआ, जब अजमेरी गेट से सांगानेरी गेट की ओर जा रही कार ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार तीनों लोग उछलकर सडक पर गिर गए। हादसे में आजाद नगर ट्रांसपोर्ट नगर थाना क्षेत्र निवासी 13 वर्षीय असीमा की मौत हो गई। वह अपने पिता सलाम और तीन वर्षीय बहन गुन्नू के साथ बाइक से घर लौट रही थी। कार सवार युवती ने नशे की हालात में पहले पुलिस बैरिकेडिंग, फिर बाइक सवार परिवार को टक्कर मारी और इसके बाद कार को यू-टर्न लेकर अजमेरी गेट की ओर भगा ले गई। वहां भी एक बाइक को हल्की टक्कर लगी, लेकिन वह बच गया। मौके पर मौजूद लोगों ने पीछा कर कार को यादगार के पास रुकवा लिया। पुलिस ने बताया कि कार सवार युवती मध्य प्रदेश निवासी 27 वर्षीय संस्कृति है, जो वर्तमान में जयपुर के जगतपुरा, महला रोड पर रहती है और यहीं कार्यरत है। कार में उसके साथ तीन अन्य युवतियां भी थी। लाल कोठी थानाधिकारी बन्ना लाल ने बताया कि कार चला रही युवती का नाम सृष्टि है। जब उसका मेडिकल कराया गया तो नशे में होने की पुष्टि हुई। प्रारंभिक जांच में पता चला कि सृष्टि एक आर्किटेक्ट है और पार्टी से लौट रही थी।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery