Thursday, January, 29,2026

हीरापुरा बस टर्मिनल पहले दिन ही विवादों में घिरा

जयपुर: लंबे इंतजार के बाद जयपुर के अजमेर रोड स्थित हीरापुरा बस टर्मिनल शुक्रवार से पूरी तरह संचालित हो गया, लेकिन उद्घाटन के पहले ही दिन यह टर्मिनल विवादों में घिर गया। निजी बस संचालकों और राजस्थान रोडवेज के बीच प्लेटफॉर्म और काउंटर को लेकर तनातनी की स्थिति बन गई। मामला इतना बढ़ा कि आरटीओ को हस्तक्षेप करना पड़ा और नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर एक निजी बस को सीज कर दिया गया।

हीरापुरा बस टर्मिनल राजस्थान राज्य बस अड्डा विकास प्राधिकरण (RSBTDA) द्वारा विकसित प्रदेश का पहला ऐसा आधुनिक बस स्टैंड है, जहां राजस्थान रोडवेज और निजी बसों का संयुक्त संचालन होगा, लेकिन पहले दिन विवाद ने भी दस्तक दे दी। शुक्रवार सुबह संभागीय प्रबंधक राकेश राय ने विधिवत पूजन और तिलक लगाकर टर्मिनल की शुरुआत की। पहले चरण में इस टर्मिनल से अजमेर रूट की 133 रोडवेज बसें और खाटू श्यामजी रूट की 76 निजी बसें संचालित होंगी।

नियमों से कोई समझौता नहीं

टर्मिनल प्रभारी राकेश राय ने स्पष्ट किया कि निजी बस संचालक पहले ही दिन व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने कहा कि स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि बसों का संचालन निर्धारित काउंटरों से ही होगा। यात्रियों की सुविधा के लिए किया गया यह विभाजन सख्ती से लागू किया जाएगा। वहीं दूसरी ओर, यात्रियों और स्थानीय निवासियों ने इस नई व्यवस्था का स्वागत किया है। उनका कहना है कि अब उन्हें सिंधी कैंप या शहर के अंदरूनी हिस्सों तक नहीं जाना पड़ेगा, जिससे समय और धन-दोनों की बचत होगी।

आरटीओ ने एक निजी बस को किया सीज

टर्मिनल शुरू होने के कुछ ही घंटों के भीतर निजी बस संचालकों और प्रशासन के बीच तनातनी शुरू हो गई। नियमों के अनुसार, टर्मिनल को दो हिस्सों में बांटा गया है। आधा हिस्सा रोडवेज के लिए और आधा निजी बसों के लिए। विवाद तब बढ़ा, जब निजी बस संचालकों ने आवंटित काउंटर नंबर 15-16 के बजाय रोडवेज के लिए सुरक्षित काउंटर नंबर 9 पर अपनी बसें खड़ी कर दीं।

टर्मिनल प्रभारी द्वारा आपत्ति जताए जाने पर निजी बस संचालकों ने आरोप लगाया कि प्रशासन रोडवेज का पक्ष ले रहा है। उनका तर्क था कि रोडवेज से दूर खड़े होने पर उन्हें सवारियां नहीं मिलेंगी। स्थिति बिगड़ने पर आरटीओ को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे आरटीओ इंस्पेक्टर ने नियमों के उल्लंघन और परमिट संबंधी दस्तावेजों में कमी पाए जाने पर एक निजी बस को सीज कर दिया। हीरापुरा बस टर्मिनल से अब न केवल अजमेर, बल्कि उदयपुर, चित्तौड़गढ़ और जोधपुर जाने वाली बसों का भी ठहराव होगा। यात्रियों के लिए आधुनिक वेटिंग एरिया और बसों के लिए पर्याप्त पार्किंग स्पेस की व्यवस्था की गई है।

 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery