Tuesday, April, 22,2025

नौ होटल-रेस्टोरेंट के संचालन पर हाई कोर्ट ने लगाई रोक

जयपुर: जयपुर में बिना लाइसेंस के चल रहे रेस्टोरेंट्स के संचालन पर हाई कोर्ट ने सख्ती दिखाई है। कोर्ट ने जनहित याचिका पर आदेश पारित करते हुए जयपुर के 9 प्रमुख होटल और रेस्टोरेंट्स के संचालन पर रोक लगा दी है। नगर निगम को आदेश की सख्त अनुपालना करने के निर्देश दिए गए हैं।

शालिनी श्रीवास्तव और कुलदीप गुप्ता द्वारा हाई कोर्ट मैं एक जनहित याचिका दायर की गई थी, जिसमें अधिवक्ता विकास काबरा ने कोर्ट को बताया कि जयपुर शहर में बड़ी संख्या में बिना लाइसेंस के होटल और रेस्टोरेंट्स संचालित हो रहे हैं, जहां मिलावटी और निम्न गुणवत्ता के खाद्य पदार्थ बेचे जा रहे हैं, जो जनस्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा हैं।

याचिकाकर्ताओं ने सूचना के अधिकार (आरटीआई) के तहत नगर निगम ग्रेटर जयपुर से जानकारी मांगी थी, जिसमें निगम ने स्वीकार किया कि मालवीय नगर और पंचवटी सर्किल सहित कई क्षेत्रों में बिना लाइसेंस के होटल-रेस्टोरेंट्स संचालित हो रहे हैं और उन्हें लाइसेंस लेने के लिए नोटिस भी जारी किए गए थे। 9 अप्रैल को कोर्ट ने इन सभी होटल-रेस्टोरेंट्स और खाद्य पदार्थ विक्रेताओं को प्रकरण में पक्षकार बनाते हुए नोटिस जारी किए थे। इसके बावजूद संबंधित पक्ष राजस्थान नगर पालिका अधिनियम और खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के प्रावधानों का पालन नहीं कर पाए और ना ही कोर्ट में उपस्थित हुए। इस पर जस्टिस मनींद्र मोहन श्रीवास्तव और आनंद शर्मा की खंडपीठ ने 15 अप्रैल को स्थगन आदेश पारित करते हुए इन प्रतिष्ठानों के संचालन पर रोक लगा दी।

सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर चलाए जा रहे रेस्टोरेंट्स

हाई कोर्ट ने इस संबंध में आदेश पारित करते हुए नगर निगम जयपुर को उक्त आदेश की अनुपालना के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। साथ ही यह भी कहा गया है कि ये रेस्टोरेंट्स होटल्स, राजस्थान सरकार के शिक्षा और सहकारिता विभाग की स्वामित्व वाली भूमि पर अतिक्रमण कर संचालित हो रहे हैं। प्रशासन की मिलीभगत के कारण अब तक अतिक्रमियों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इन अनधिकृत प्रतिष्ठानों के कारण क्षेत्र में ट्रैफिक जाम, बढ़ते अपराध और आमजन में भय का वातावरण उत्पन्न हो रहा है।

इन होटल-रेस्टोरेंट्स के संचालन पर लगाई रोक

अन्नू भाई एमबीबीएस  -  पंचवटी सर्किल

सोयाचाप एक्सप्रेस   -  पंचवटी सर्किल

अमृतसरी छोले-कुलचे   -  राजापार्क

द मोमोज हब   -   राजापार्क

सरदार जी बारबेक्यू  -  पंचवटी सर्किल

नंदलाल जी छोले वाले -  पंचवटी सर्किल

द हेंपल कैफे -  राजापार्क

द लेमेन -  आदिनाथ नगर

लापिनॉज पिञ्जा -  चंद्रकला कॉलोनी, मालवीय नगर

जयपुर हेरिटेज -   जेएलएन मार्ग

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery