Friday, September, 26,2025

दो घंटे में तीन इंच बारिश जयपुर शहर पानी-पानी

जयपुर: राजधानी जयपुर में शनिवार देर रात से शुरू हुआ तेज बारिश का दौर रविवार को भी जारी रहा। बीते चार दिन से प्रदेश में मानसून की सक्रियता के कारण शहर के कई हिस्सों में भारी बारिश दर्ज की गई, जिससे सड़कों पर जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी। इस दौरान जयपुर शहर में 81 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो जिले में सबसे अधिक रही।

जयपुर सहित आसपास के इलाकों में शनिवार रात मौसम अचानक बदल गया। तेज बिजली की चमक और बादलों की जोरदार गड़गड़ाहट के साथ भारी बारिश हुई। रायथल, कालाडेरा जैसे ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की कड़क और बादलों की गर्जना इतनी तीव्र थी कि दीवारें हिल गईं, मानो भूकंप आ गया हो।

रविवार सुबह धूप, दोपहर में पलटा मौसम

रविवार सुबह के समय धूप खिली, लेकिन धीरे-धीरे मौसम में बदलाव आया। दोपहर 3 बजे के बाद मौसम ने करवट ली और तेज हवाओं के साथ मेघगर्जन व तेज बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया। शनिवार रात को अजमेर रोड, टोंक रोड, सीकर रोड, वैशाली नगर, सिस्सी रोड, निवारू और 200 फीट बाईपास जैसे प्रमुख इलाकों में एक से दो फीट तक पानी भर गया। एसएमएस और जेके लोन अस्पताल के सामने जलभराव के कारण मरीजों और उनके परिजनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। एमआई रोड और रामबाग सर्किल पर वाहन बंद होने से लंबा जाम लग गया। रेलवे अंडरपास में पानी भरने से कई वाहन फस गए, जिससे यातायात व्यवस्था चरमरा गई।

गलताः मिट्टी ने ढका पापड़ा हनुमान मंदिर

जयपुर में बीती रात हुई तेज बारिश से गलता पहाड़ियों से तेज धाराओं के साथ बहकर आई मिट्टी ने पापड़ा हनुमान मंदिर और यज्ञ वेदी कुंड को पूरी तरह ढक दिया। मंदिर परिसर में चारों ओर सिर्फ मिट्टी ही मिट्टी नजर आ रही है। पुजारी पं. राकेश शर्मा के बताया कि यह कोई पहली घटना नहीं है। साल 2020 में भी ऐसा ही दृश्य देखा गया था, जब भगवान हनुमान का विग्रह कई फीट मिट्टी में दब गया था। इस बार भी मंदिर के गेट के बाहर करीब छह फीट मिट्टी जमा हो गई और दो फीट तक मिट्टी मंदिर के अंदर पहुंच गई। इससे सेवा-पूजा कार्य दोपहर तक ठप रहा। श्रद्धालुओं का कहना है कि यह आपदा नहीं, बल्कि प्रशासनिक लापरवाही का नतीजा है। उनका आरोप है कि बार-बार चेताने के बावजूद गलता पहाड़ियों से बहने वाली मिट्टी को रोकने की कोई स्थायी व्यवस्था नहीं की जा रही।

करंट लगने से युवक की मौत

बरकत नगर के अर्जुन नगर फाटक के पास शनिवार रात करीब 11:30 बजे बिजली के खंभे में करंट की चपेट में आने से 24 वर्षीय युवक की मौत हो गई। युवक त्रिवेणी नगर स्थित एक कैफे में काम करता था। वह अपनी ड्यूटी खत्म कर किराए के कमरे पर लौट रहा था। तेज बारिश के बीच वह सड़क किनारे गड्ढे में बाइक सहित गिर गया और पास के बिजली के खंभे में करंट दौड़ने से वह चपेट में आ गया। मृतक की पहचान भरतपुर के नदबई क्षेत्र के बरोली छार निवासी 24 वर्षीय अजय सिंह के रूप में हुई। वह परिवार का इकलौता कमाने वाला था। अजय यहां छोटे भाई संदीप सिंह के साथ जयपुर
के अहिंसा मार्ग पर रहता था। दोनों त्रिवेणी नगर के एक कैफे में काम करते थे। अजय की एक महीने पहले सगाई हुई थी और दीपावली के बाद उसकी शादी होने वाली थी। 15 साल पहले पिता के निधन के बाद वह परिवार का एकमात्र सहारा था। बजाज नगर थाना पुलिस ने देर रात परिजनों को सूचना दी और रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव सौंप दिया।

 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery