Tuesday, August, 12,2025

10 घंटे की बारिश ने तोड़ा 10 साल का रिकॉर्ड

जयपुर: जयपुर में बारिश ने प्रशासन की तैयारियों की पोल खोल दी। मंगलवार सुबह 8 से शाम 5 बजे तक 77.8 मिमी बारिश दर्ज की गई। यह पिछले 10 साल में जून माह में एक दिन की सर्वाधिक बारिश का रिकॉर्ड है। साल 2015 से 2024 तक जून में एक दिन में सबसे ज्यादा बारिश 21 जून 2022 को 47.3 एमएम हुई थी। मंगलवार शाम को समाप्त हुए 24 घंटों में जयपुर शहर में कुल 124.2 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। मंगलवार दिन में हुई मूसलाधार बारिश ने राजधानी का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। जलभराव, ट्रैफिक जाम और टूटी सड़कों ने आमजन की मुश्किलें बढ़ा दीं।

सड़कें बनी तालाब ट्रैफिक हुआ जाम

जयपुर के कई इलाकों में तेज बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया। बारिश से सांगानेर, प्रतापनगर, जगतपुरा सहित कई इलाकों में जलभराव हो गया। चक गेटोर क्षेत्र में नाला उफन पड़ा, जिससे द्वारिका पुरी, नंदपुरी और मोती विहार कॉलोनियों में पानी भर गया। टोंक रोड पर महाराजा कॉलेज से लेकर मुख्य सचिव बंगले तक सड़के पानी से लबालब हो गई और लंबा ट्रैफिक जाम लग गया। एमआई रोड, आदर्श नगर, खासा कोठी, कंवर नगर, चांदी की टकसाल, सुभाष चौक, घाट की गूणी, डीसीएम, अजमेर रोड और कालवाड़ रोड सहित कई इलाकों में गाड़ियां पानी में फंस गई। चांदी की टकसाल और सुभाष चौक में आधे घंटे की बारिश ने तालाब जैसा मंजर बना दिया।

बदबू बर्दाश्त नहीं कर पाई आयुक्त

नगर निगम हेरिटेज जयपुर की आयुक्त डॉ. निधि पटेल मंगलवार को शहर के हालात का निरीक्षण करने निकली तो गलियों में फैली गंदगी और बदबू से खुद को भी नहीं बचा सकी। हालात इतने खराब थे कि आयुक्त को नाक बंद कर चलना पड़ा। डॉ. पटेल ने गलियों में फैले कचरे, नालियों की सफाई नहीं होने और दुर्गंध को लेकर मौके पर मौजूद अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि यदि आमजन को ऐसी स्थिति में रहना पड़ रहा है, तो जिम्मेदारों को जवाबदेह बनाना ही होगा। आयुक्त ने तत्काल सफाई व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए और चेताया कि लापरवाही पर जिम्मेदारों पर एक्शन लिया जाएगा। निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोग भी गंदगी की शिकायतें लेकर पहुंचे और सफाई व्यवस्था को लेकर नाराजगी जताई। आयुक्त डॉ. निधि पटेल ने जवाहर नगर कच्ची बस्ती, ट्रांसपोर्ट नगर, जल महल, रामगढ़ मोड़ और दिल्ली रोड सहित कई इलाकों में सफाई व्यवस्था और जल निकासी को लेकर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। वहीं, ग्रेटर निगम के आयुक्त डॉ. गौरव सैनी ने सांगानेर, सांगानेर स्टेडियम, मानसरोवर जोन क्षेत्र की सफाई व्यवस्था, पार्कों की स्थिति, बाढ़ नियंत्रण कक्ष आदि का निरीक्षण कर अधिकारियों को जलभराव की शिकायत पर तुरंत एक्शन लेते हुए समस्या को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

मंडी में जलभराव से व्यापार चौपट, सब्जियां खराब

मुहाना मंडी में बारिश ने हालात बद से बदतर कर दिए। मंडी की दुकानों में पानी घुस गया। इससे सब्जियां और अन्य सामान खराब हो गया। व्यापारियों का कहना है कि नालों की सफाई नहीं होने के कारण जल निकासी की व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। थोड़ी देर की बारिश में ही मंडी जलमंडी बन जाती है, जिससे व्यापारियों को आर्थिक नुकसान के साथ-साथ खरीदारों को भी परेशानी हो रही है। मंडी में गाड़ियों के पहिए पानी में डूब गए, जिससे आवागमन भी प्रभावित हुआ।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery