Friday, September, 26,2025

जयपुर में 3 इंच बारिश, सड़कें दरिया और खेत बने तालाब

जयपुर: राजधानी जयपुर में पिछले दो दिनों से जारी मुसलाधार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार चौमूं में सर्वाधिक 199 मिमी (8 इंच) बारिश दर्ज की गई, जबकि जयपुर शहर में औसतन 77 मिमी (3) इंच) बारिश हुई। रामपुरा डाबड़ी (159 मिमी), जमवारामगढ़ (151 मिमी) और किशनगढ़ रेनवाल (149 मिमी) में भी अति भारी वर्षा ने हालात बिगाड़ दिए।
मौसम विभाग ने अगले तीन-चार दिनों तक भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसी कारण जिला प्रशासन ने स्कूलों में 25 और 26 अगस्त को अवकाश घोषित किया है। इधर जयपुर में बारिश ने जहां रामगढ़ बांध के झरनों को जीवंत कर दिया। पानी की आवक से झरने छलक उठे। इन्हें देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग उमड़ रहे हैं। उधर, लगातार बारिश से जयपुर के भांकरोटा, चारदीवारी, टोंक फाटक और बरकत नगर जैसे इलाकों में घुटनों तक पानी भर गया। इससे वातायात पूरी तरह ठप हो गया। भांकरोटा में वाहन आधे से ज्यादा पानी में डूब गए।

चौमूं के खादी बाग और पाऱ्यांवाली ढाणी रेलवे अंडरपास में जलभराव से कई गांवों का संपर्क कट गया। गोविंदगढ़ में ढोढसर-नाडियावाली मार्ग पर तीन महीने पहले बनी सड़क बारिश के बहाव में बह गई और जयपुर-रींगस अंडरपास की दीवार टूटने से यातायात बाधित हुआ। चाकसू में दूदू दौसा स्टेट हाईवे पर कोटखाक्दा रोड पर एक टुक नाले के तेज बहाव में फंसकर नीचे उत्तर गया। इसके बाद मार्ग बंद कर दिया गया। ढूंढ नदी के तेज बहाव ने सांभरिया-बाड़ा पदमपुरा और चाकसू मार्ग को अवरुद्ध कर दिया। बारिश के दौरान चाकसू में ढूंढ नदी की रपट पर गरुड़वासी गांव के पास एक बाइक सवार दंपती के बहने की घटना हुई। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान स्थानीय लोगों ने पुलिस और एसडीआरएफ का विरोध किया, जिसके खिलाफ कोटखावदा थाने में 30 लोगों पर राजकार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया। फागी तहसील के हथेली गांव में 45 भील परिवार पानी से घिर गए, जिन्हें डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा के निर्देश पर जेसीबी से दीवार तोड़कर सुरक्षित निकाला गया।

कलेक्टर ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर लिया जायजा

जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र सोनी ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर हालात का जायजा लिया। उनके निर्देश पर 46 टीमें जलभराव और अन्य समस्याओं के समाधान के लिए फील्ड में तैनात की गई हैं। उपखंड अधिकारियों को संवेदनशील क्षेत्रों का नियमित निरीक्षण करने और राहत कार्यों को तेज करने के आदेश दिए गए हैं। जयपुर विकास प्राधिकरण ने किशनबाग और स्वर्ण जयती पार्क को 25 से 27 अगस्त तक बंद कर दिया है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery