Tuesday, November, 04,2025

बारिश ने बिगाड़ी जयपुर की रफ्तार, वाहनों की लगी कतारें

जयपुर: राजधानी जयपुर में बगैर मानसून मंगलवार को हुई दो घंटे की बारिश आफत बनकर बरसी। मानसून विदाई के बाद शहर में हुई मूसलाधार बारिश से जगह-जगह पानी भरने से प्रशासन की पोल एक बार फिर खुलती नजर आई। शहर में दो महीने तक जमकर बरसे बादल के बावजूद शहर का ड्रेनेज सिस्टम ठीक न होने के कारण शहर जलमग्न हो गया। इससे देर रात तक सड़कों पर जलभराव और ट्रैफिक जाम से शहरवासी परेशान रहे। वहीं, नवरात्र और दशहरे की तैयारियों पर भी इस बारिश ने पानी फेर दिया।

शहर में करीब 150 से अधिक जगहों पर तैयार लगभग 2 करोड़ रुपए के रावण के पुतले भीगकर खराब हो गए, जिससे कारीगरों की दो महीने की मेहनत पर पानी फिर गया। मौसम विभाग ने जयपुर में 3 अक्टूबर तक बारिश का यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

पूरे मानसून में नहीं सुधरा ड्रेनेज सिस्टम

जयपुर में मंगलवार दोपहर बाद मौसम अचानक बदल गया और तेज बारिश शुरू हुई। मोती डूंगरी रोड पर 3-4 फीट पानी भरने से गाड़ियां डूब गईं और आवागमन ठप हो गया। नारायण सिंह सर्किल पर घुटनों तक पानी भरने से पैदल यात्रियों और वाहन चालकों को भारी परेशानी हुई। अजमेर रोड पर 200 फीट बाईपास और कमला नेहरू नगर की सर्विस लेन पर जलभराव ने वाहन चालकों के लिए मुसीबत खड़ी की। मानसरोवर, वैशाली नगर, गोपालपुरा मोड़ और टोंक रोड पर सड़कें पानी से लबालब हो गई। इससे मानसून के दौरान नगर निगम और जेडीए द्वारा किए गए ड्रेनेज सिस्टम के दावों की सच्चाई सामने आई। जगह-जगह गड्ढों में वाहन फंस गए। वहीं, बारिश के कारण विद्युत ट्रिपिंग से बिजली के उपकरण जल गए। साथ ही मानसून की विदाई के बाद किए गए पेचवर्क बारिश के पानी के साथ बह गए।

नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजे की मांग

घुमंतू परिवारों ने तैयार रावण के पुतले खराब होने से हुए नुकसान की भरपाई के लिए सरकार से मुआवजे की मांग की है। घुमंतू व अर्थ-घुमंतू समाज के प्रदेशाध्यक्ष रत्ननाथ कालबेलिया ने कहा कि हर वर्ष बाहर से सैकड़ों परिवार आकर जयपुर में रावण के पुतले तैयार करते हैं। सभी को भारी नुकसान हुआ है। वहीं, घुमंतू व अर्थ-धुमंतू समाज के उपाध्यक्ष जगदीश महाराज ने बताया कि पुतले खराब होने से रावण मंडी में शोक की लहर है। रावण के पुतले बनाकर साल भर परिवार चलाते हैं, अब परिवार कैसे चलाएंगे। तीन साल पहले भी बारिश से नुकसान होने पर तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संवेदनशीलता दिखाते हुए मुआवजा दिया था। हमारी मांग है कि सरकार हमारी सुध ले और मुआवजा दे।

जाम से जूझते रहे लोग

बारिश और जलभराव के कारण जयपुर के प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी। टोंक रोड अंडरपास पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई, जिससे घंटों यातायात बाधित रहा। नारायण सिंह सर्किल और अजमेर रोड पर जलभराव के कारण वाहन फंस गए, जिससे शहर में यातायात व्यवस्था चरमरा गई। शहर के चौमूं पुलिया, सीकर रोड, राजावास, सिरसी रोड, नींदड, झोटवाड़ा सहित अन्य इलाकों में रुक-रुककर हुई बारिश ने भी यातायात को प्रभावित किया।

 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery