Friday, September, 26,2025

सागर-मावठा छलका, जलमहल ओवरफ्लो

जयपुर: राजधानी जयपुर और जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में लगातार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। सोमवार रात से मंगलवार शाम तक चले बारिश के दौर ने निचले इलाकों में जलभराव की गंभीर समस्या पैदा कर दी। जयपुर की सागर झील और मावठा सरोवर के ओवरफ्लो होने से आमेर रोड और आसपास के क्षेत्रों में पानी भर गया, जिससे यातायात ठप हो गया। जलमहल से पानी की निकासी से दिल्ली रोड पर पानी भर गया। वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में कोटखावदा और चाकसू में बांध टूटने से कई गांव डूब गए और एक मगरमच्छ के आबादी क्षेत्र में पहुंचने से दहशत फैल गई। इस मानसून सीजन में जयपुर में औसत से 85% अधिक बारिश (848.8 मिमी) दर्ज की गई। बारिश के बाद दिन में जिला कलेक्टर ने बाढ़ और जलभराव की स्थिति का जायजा लेने के लिए प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया।

चाकसू- कोटखावदा में बांध टूटे

नालावास का कच्चा बांध टूटने से कोटखावदा और चाकसू तहसील के झापदा कला, ठीकरिया गुजरान, ठीकरिया मीणान, इंद्रपुरी, राहोली, और हरिपुरा जैसे गांवों में पानी घुस गया। तेज बहाव से जेपी सिटी खेल मैदान की दीवारें ढह गई और कोटखावदा का चाकसू और लालसोट से सड़क संपर्क टूट गया। ढूंढ और मीरेल नदी में तेज बहाव के कारण सड़कें बंद हो गई और कई जगहों पर बिजली आपूर्ति ठप हो गई। कोटखाक्दा में खेतों में पानी भरने से फसलें बर्बाद हो गई, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ।

मावठा सरोवर ओवरफ्लो, आमेर रोड पर जलभराव

मावठा सरोवर का पानी मोरी से धार इंच ऊपर बह रहा है, जिसके कारण आमेर रोड, दिल आराम बाग, हाथी स्टैंड और आसपास के बाजारों में पानी जमा हो गया। स्थानीय लोगों के अनुसार, ऐसा नजारा कई सालो बाद देखने को मिला। वन तालाब की चादर चलने से सडकों पर पानी भर गया और दिल्ली की और जाने वाले मुख्य मागों पर यातायात बाधित रहा। आमेर से कुंद्रा जाने वाला रास्ता पूरी तरह बंद हो गया और कई वाहन पानी में फंस गए, जिससे घंटों जाम की स्थिति बनी। वहीं, आमेर महल के पीछे स्थित सागर झील भारी बारिश के कारण ओवरफ्लो हो गई। इसके बाद एक मगरमच्छ झील से निकलकर धनी आबादी वाले क्षेत्र में पहुंच गया।

40 टीमों के साथ जिला कलेक्टर उतरे मैदान में

जयपुर जिला कलेक्टर ने बाढ़ और जलभराव की स्थिति का जायजा लेने के लिए प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। जिला कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देश पर जिला प्रशासन की 40 से अधिक टीमें फील्ड में सक्रिय रूप से तैनात की गई। मंगलवार को उन्होंने कोटखावदा, बस्सी एवं तुंगा सहित कई ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर वर्षाजनित परिस्थितियों का निरीक्षण किया।

जयपुर में पूरी रात रुक-रुककर बारिश

जयपुर में सोमवार रात से मंगलवार शाम तक रुक-रुककर भारी बारिश हुई। कोटखावदा में रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक 166 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं, तुंगा में 120 मिमी, जयपुर शहर में 88.2 मिमी, और रामगढ़ बांध व जामवागढ़ में 71 मिमी बारिश हुई। आमेर, सांगानेर (63 मिमी) और किशनगढ़ रेनवाल में (56 मिमी) बरसात से जलभराव की स्थिति दिखाई दी। इसके अलावा रामपुरा डाबड़ी में 49.0 मिमी, जोबनेर में 42.0 मिमी, बस्सी में 40.0, मिमी, आआंधी में 38.0 मिमी, नरैना में 37.0 मिमी, जालसू में 37.0 मिमी, सांभर में 32.0 मिमी, कानौता में 30.0 मिमी, शाहपुरा में 30.0 मिमी, फागी में 25.0 मिमी, चाकसू में 25.0 मिमी बारिश की गई।

खोर की कॉलोनियां जलमग्न

भारी बारिश के कारण जलमहल की मोरी खोलने से मानबाग क्षेत्र में पानी भर गया। इससे खोर की आसपास की बस्तियों में जलभराव की स्थिति बन गई और स्थानीय लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। दिल्ली रोड पर लाल डूंगरी में मिट्टी के बहाव से गणेशपुरी बस्ती में रोड पर तीन फीट तक मिट्टी जम गई और करीब 10 घरों में मिट्टी घुस गई। गंगेश्वर महादेव मंदिर भी मिट्टी में दब गया, जिससे स्थानीय लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। कई वाहन भी मिट्टी में दब गए। मौके पर जेसीबी की मदद से मिट्टी हटाने का काम शुरू करवाया गया। स्थानीय पार्षद नरेश नागर ने बताया कि 2020 से हर साल बारिश से मिट्टी बहकर घरों तक पहुंच जाती है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery