Saturday, December, 27,2025

हर दिल दर्द से रोया, आंख से बरसे आंसू

जयपुर: जयपुर के हरमाड़ा के लोहा मंडी रोड पर हुए भयावह डंपर हादसे के बाद शहर के अस्पतालों में अफरा-तफरी मच गई। एंबुलेंसों के जरिए घायलों को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर कांवटिया और एसएमएस अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पतालों के बाहर भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया गया ताकि रास्ता क्लियर रहे और इलाज में कोई बाधा न आए। कांवटिया अस्पताल के गेट पर एक के बाद एक एंबुलेंस पहुंचती रहीं। घायलों को स्ट्रेचर पर उतारते वक्त वहां मौजूद हर शख्स का दिल दहल उठा। डॉक्टर और नर्से लगातार दौड़ भाग कर घायलों को प्राथमिक उपचार दे रहे थे। वहीं, अस्पताल के गलियारों में परिजनों का रोना-बिलखना थम नहीं रहा था। घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र सोनी, पुलिस कमिश्रर सचिन मित्तल, स्पेशल कमिश्नर राहुल प्रकाश, एडिशनल कमिश्नर डॉ. राजीव पचार खुद अस्पताल पहुंचे और हालात पर नियंत्रण की जिम्मेदारी संभाली।

सीएम ने रद्द की पार्टी वर्कशॉप, मंत्रियों को लगाया राहत कार्य में

हादसे की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भाजपा की और से कृषि अनुसंधान केंद्र में चल रही मतदाता गहन परीक्षण कार्यशाला की तत्काल स्थगित कर दिया। मुख्यमंत्री ने डिप्टी सीएम और परिवहन मंत्री प्रेमचंद बैरवा को मौके पर भेजा और घायलों को एसएमएस अस्पताल तक ग्रीन कॉरिडोर से पहुंचाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही विभित्र अस्पतालों में भर्ती घायलों की देखरेख के लिए मंत्रियों को जिम्मेदारी सौंपी गई। कांवटिया अस्पताल में मंत्री झाबर सिह खर्रा और वे के, विश्रोई पहुंचे, जबकि एसएमएस ट्रॉमा सेंटर में चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खीक्सर, जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत और खाद्य आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा मौजूद रहे। उन्होंने घायलो से मुलाकात कर इलाज की स्थिति का जायजा लिया और चिकित्सकों को बेहतर उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सासद मंजू शर्मा, विधायक गोपाल शर्मा, संभागीय आयुक्त पूनम, एसात्मएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डी. दीपक माहेश्वरी, अधीक्षक ही. मृणाल जोशी, ट्रॉमा सेंटर के प्रभारी डॉ. बी. एल. यादव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

अस्पताल पहुंचने से पहले ही 10 लोगों ने तोड़ा दम

डंपर की चपेट में आने के बाद 26 घायलों को अस्पतालों में पहुंचाया गया। इनमें से 24 को कांवटिया अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने 10 लोगों को मृत घोषित कर दिया। 8 गंभीर घायलों को एसएमएस अस्पताल रेफर किया गया, जबकि 2 को कांवटिया में भर्ती रखा गया।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery