Thursday, November, 27,2025

दवाओं पर स्टीकर लगाकर GST हेराफेरी करने वालों पर रेड

जयपुर: जीएसटी दरों में सरकार की ओर से की गई कमी का लाभ हड़पने वाले दवाओं के आत थोक विक्रेताओं और डिस्ट्रीब्यूटर्स पर वाणिज्यिक कर विभाग की एनफोर्समेंट शाखा ने छापेमारी कर बड़ी गड़बड़ी पकड़ी है। वाणिज्यिक कर विभाग को शिकायत मिली थी कि जयपुर में दवाओं का थोक कारोबार करने वाले कुछ कारोबारी कुछ खास दवाओं पर 22 सितंबर को लागू की गई जीएसटी दर में 12 फीसदी से 5 फीसदी की कमी का लाभग्राहकों तक पहुंचा ही नहीं रहे, बल्कि दरों में कमी का फायदा खुद हड़पने में लगे हैं। बाजार में एनफोर्समेंट शाखा के कुछ अधिकारियों ने चिह्नित दवाओं की ग्राहक बनकर खरीदारी की और पाया कि इन दवाओं के थोक विक्रेताओं व डिस्ट्रीब्यूटर्स ने दवा के मूल्य पर मार्कर फेरकर नए अधिकतम खुदरा मूल्यों के स्टीकर चिपका दिए हैं।

इस तरह उन्होंने ग्राहकों को दी जाने वाली जीएसटी राहत को बीच रास्ते में ही हड़प लिया। दवाओं के मूल्यों में हेराफेरी की सूचनाओं के सत्यापन के बाद वाणिज्यिक कर विभाग (एसजीएसटी) के मुख्य आयुक्त कुमार पाल गौतम के निर्देश पर एनफोर्समेंट शाखा की 8 टीमों ने सोमवार को बाइस गोदाम, बाइस गोदाम पुलिया, चौड़ा रास्ता स्थित फिल्म कॉलोनी और बनीपार्क स्थित दवाओं के डिस्ट्रीब्यूटर्स व थोक विक्रेताओं के ठिकानों पर छापेमारी की।

मनमानी दरों के नए स्टीकर लगाकर बढ़ा दी दवाओं की कीमतें

पता चला है कि कुछ हिस्ट्रीब्यूटर्स व थोक विक्रेताओं के यहां न केवल जीएसटी दर में की गई 7 फीसदी कमी को हड़पा जा रहा था, बल्कि कुछ ने मनमानी दरों के नए स्टीकर लगाकर दवाओं की कीमतें बढ़ा दी, जिससे मरीजों की जेब पर अतिरिक्त भार पड़ा। मुख्य आयुक्त कुमार पाल गौतम ने एसजीएसटी अधिकारियों को निर्देश दिए कि जीएसटी दरों में कमी का लाभआम उपभोक्ताओं तक पहुंचना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि जीएसटी दरों में कमी का लाभउपभोक्ताओं तक पहुंचने में बाधा डालने वाले कारोबारियों पर नजर रखें और अनुचित मुनाफाखोरी करने वालों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें। विश्वस्त सूत्रों के अनुसार, एसजीएसटी के निशाने पर आए धुव्री हेल्थ केयर, तारा मेडिकोज, श्रीराम मेडिकल एजेंसी, प्रदीप डिस्ट्रीब्यूटर्स, सुरेश मेडिकल एजेंसी, राजपूताना मेडिकल (उर्फ शिवम मेडिकल्स), चौधरी मेडिकल हॉल और आलोक मेडिकल एजेंसी के यहां जीएसटी से जुड़े अनेक दस्तावेज जब्त किए गए हैं, जिनकी विस्तृत पड़ताल की जाएगी।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery