Tuesday, November, 04,2025

ग्रेटर निगम की बैठक आज, रखे जाएंगे सड़कों के नामकरण प्रस्ताव

जयपुर: नगर निगम ग्रेटर जयपुर की चतुर्थ कार्यकारिणी समिति की बैठक गुरुवार सुबह 11 बजे मुख्यालय स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय सभागार में आयोजित की जाएगी।

ग्रेटर निगम की इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा होगी, जिनमें विभिन्न सड़कों, सर्किलों और पाकों के नामकरण से जुड़े मुद्दे प्रमुख रहेंगे। विशेष रूप से हल्दीघाटी मार्ग स्थित महाराणा प्रताप सर्किल से द्वारकापुरी सर्किल तक एवं वार्ड 118 घरोंदा सेक्टर 29 प्रताप नगर में स्थित पार्क का नाम अमर सुखदेव सिंह गोगामेड़ी करने का प्रस्ताव भी शामिल है। नगर निगम अधिकारियों ने फिलहाल नामकरण प्रस्ताव पर कोई विस्तृत टिप्पणी करने से बचाव किया है, लेकिन पारदर्शिता और स्थानीय जनसहयोग को ध्यान में रखकर ही इस नामकरण प्रस्ताव पर फैसला लिया जाएगा।

बैठक में 18 प्रस्तावों पर होगी चर्चा

 कार्यकारिणी समिति की बैठक में कुल 18 प्रस्ताव शामिल हैं, जिनमें कई महत्वपूर्ण नामकरण प्रस्तावों के साथ प्रशासनिक और कर्मचारी संबंधी मामलों पर भी विचार किया जाएगा। नामकरण प्रस्तावों में प्रमुख हैं- 200 फीट सेक्टर रोड, पृथ्वीराज नगर दक्षिण में दिवा हॉस्पिटल के पास स्थित सर्किल का नाम भरत चक्रवर्ती सर्किल करने, तिलक नगर के पास माहेश्वरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पास मार्ग का नाम रामदास राठी मार्ग करने, आगरा रोड बाईपास से जेएनयू हॉस्पिटल की 160 फीट रोड का नाम यूनिवर्सिटी मार्ग, न्यू आरटीओ क्षेत्र के पास पूर्व दिशा में गुजरने वाली 160 फीट रोड का नाम मोहिनी बख्शी मार्ग और जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी के एसएडी टीएम कैंपस से सिलास कैंपस तक जाने वाली रोड का नाम भगत सिंह मार्ग करने के प्रस्ताव शामिल हैं।

प्रशासनिक प्रस्ताव भी किए जाएंगे पेश

मानसरोवर क्षेत्र के इस्कॉन मंदिर के पास किसी सर्किल, मार्ग या पार्क का कुलगुरु महर्षि गंगाचार्य के नाम से नामकरण करने का प्रस्ताव भी बैठक में रखा जाएगा। इसके अलावा महारानी फार्म दुर्गापुरा में भगवान परशुराम की प्रतिमा लगाने की स्वीकृति, स्वतंत्रता सेनानी विजय सिंह पथिक के नाम पर स्मारक या पार्क बनाने के प्रस्ताव भी चर्चा में शामिल किए जाएंगे। इस बैठक में विभिन्न कर्मचारियों की पदोन्नति, वेतन नियतन, स्थायीकरण जैसे प्रशासनिक प्रस्ताव भी अनुमोदन के लिए प्रस्तुत किए जाएंगे। इसमें सॉलिड वेस्ट विभाग के कई अधिकारियों का पदोन्नति और नियमित वेतन प्रदान करने, सहायक राजस्व निरीक्षकों को राजस्व निरीक्षक के पद पर पदोन्नति, तथा कनिष्ठ अभियंताओं के वेतन नियतन एवं स्थायीकरण के प्रस्ताव शामिल हैं। इसके अलावा वरिष्ठ प्रारूपकारों के परिवीक्षाकाल पूर्ण होने पर स्थायीकरण और वेतन नियतन की स्वीकृति के प्रस्ताव भी इस बैठक के एजेंडे में शामिल हैं।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery