Friday, September, 26,2025

पार्षद के खिलाफ करप्शन की कंप्लेंट गाज गिरी सिर्फ सफाईकर्मी पर

जयपुर: डिप्टी सीएम दीया कुमारी के निर्देश पर ग्रेटर निगम में हुई जांच रिपोर्ट चर्चा का विषय बनी है। जांच आरोपी को छोड़कर एक सफाईकर्मी पर गाज गिराकर बंद कर दी गई और अब जांच करने वाली मुरलीपुरा जोन डीसी अपर्णा शर्मा का भी इंटर-निगम तबादला कर गैराज का जिम्मा दिया गया है। विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र की 5 अगस्त को हुई डिप्टी सीएम दीया कुमारी की जनसुनवाई के दौरान भ्रष्टाचार का यह मामला सामने आया। मामले में परिवादी दुकानदार गोपाल सिंह ने वार्ड नंबर 6 के पार्षद महेश अग्रवाल और नगर निगम के सफाईकर्मी विनोद कुमार चौधरी पर 40 हजार रुपए की अवैध वसूली का आरोप लगाया। यही नहीं, मामले को लेकर हरमाड़ा थाने में भी एक परिवाद दर्ज करवाया गया। दीया कुमारी ने मामले में तुरंत संज्ञान लेते हुए उपायुक्त, मुरलीपुरा जोन, नगर निगम ग्रेटर को जांच के निर्देश जारी किए। जांच में जोन उपायुक्त ने परिवादी के बयानों और तथ्यों के आधार पर पूरे प्रकरण में पार्षद महेश के साथ मौजूद रहे सफाईकर्मी विनोद चौधरी को सस्पेंड कर दिया, जबकि पार्षद पर कोई एक्शन नहीं हुआ, जबकि जांच रिपोर्ट में परिवादी की तरफ से पार्षद अग्रवाल पर सीधे आरोप लगाए गए हैं। आरोप में सफाईकर्मी विनोद की केवल मौजूदगी का जिक्र है। 'सच बेधड़क' के पास जोन उपायुक्त के सामने परिवादी के दिए गए बयान की कॉपी मौजूद है।

वार्ड अध्यक्ष गोविंदराम पारीक ने भी किया हस्तक्षेप

इस प्रकरण में वार्ड नंबर 6 के अध्यक्ष गोविंदराम पारीक ने भी हस्तक्षेप किया था। उन्होंने पार्षद महेश अग्रवाल से फोन पर बात कर मामले की जानकारी ली। इसमें विनोद चौधरी ने साफ कहा कि पैसा उसके पास नहीं आया, वह तो 'नेताजी' यानी पार्षद ने लिया। परिवादी ने जांच में बताया कि पारीक को जब जानकारी दी गई तो उन्होंने पार्षद और विनोद दोनों से फोन पर बात की, जिसमें पारीक ने पार्षद से पूछा कि मिठाई की दुकान वालों से 40 हजार रुपए लिए गए तो उन्हें रसीद क्यों नहीं दी गई? तब पार्षद ने कहा था कि रसीद भिजवा दूंगा।

पार्षद ने गाड़ी में बैठाकर लिए 40 हजार

परिवादी गोपाल सिंह ने जनसुनवाई में अपनी शिकायत में बताया कि उनके घर के पास सार्वजनिक पाइप लाइन कार्य के दौरान उनकी सीवर लाइन टूट गई थी, जिसे वे स्वयं ठीक करवा रहे थे। इस दौरान पार्षद महेश अग्रवाल और सफाईकर्मी विनोद चौधरी ने कथित रूप से बिना निगम स्वीकृति के कार्य का हवाला देकर एक लाख से अधिक का चालान और जेल भेजने की धमकी दी। परिवादी ने आरोप लगाया कि पार्षद ने गाड़ी में बैठाकर उनसे 40 हजार रुपए नकद लिए। विनोद चौधरी की उपस्थिति में पैसे पार्षद को दिए गए और फिर दोनों एक ही गाड़ी में मौके से रवाना हो गए। जब गोपाल सिंह ने रसीद की मांग की, तो पार्षद ने आश्वासन दिया कि 'लडका' यानी विनोद रसीद दे जाएगा, लेकिन कई दिन बीतने के बावजूद कोई रसीद नहीं मिली और उल्टा उसे ही धमकाया गया।

सफाईकर्मी निलंबित

जनसुनवाई में मिली शिकायत की जांच का जिम्मा मुरलीपुरा जोन उपायुक्त, नगर निगम ग्रेटर जयपुर को दिया गया। जांच के बाद सफाईकर्मी विनोद चौधरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। आदेश में उल्लेख है कि उनके खिलाफ राजस्थान सिविल सेवा नियमों के तहत अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रस्तावित है।

नगर निगम हेरिटेज में भाजपा पार्षदों का धरना

जयपुर नगर निगम हेरिटेज में भाजपा पार्षदों और चेयरमैन ने अपनी ही पार्टी के नेतृत्व के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बुधवार को 20 से अधिक भाजपा पार्षदों ने मेयर और कमिश्नर पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए नगर निगम मुख्यालय में अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। पार्षदों ने धरने के दौरान निगम को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने और मेयर-कमिश्नर की सद्बुद्धि के लिए भजन-कीर्तन भी किए। पार्षद सुभाष व्यास ने आरोप लगाया कि बस्सी सीतारामपुरा क्षेत्र में लगभग 100 करोड़ की सरकारी जमीन पर फर्जी पट्टे जारी कर घोटाला किया गया है। उन्होंने मांग की कि दोषियों के खिलाफ निष्पक्ष एजेंसी से जांच कराई जाए और सभी फर्जी पट्टे निरस्त किए जाएं। इसके साथ ही पार्षदों ने वार्डों में विकास कार्यों के रुकने का आरोप भी लगाया। व्यास ने बताया कि पूर्व कमिश्नर अरुण हसीजा ने सभी वाड़ों को एक-एक करोड़ देने की घोषणा की थी, लेकिन नई कमिश्नर निधि पटेल ने सभी कार्य रोक दिए हैं। वाड़ों की सफाई व्यवस्था भी बिगड़ चुकी है। चेयरमैन उत्तम शर्मा ने आरोप लगाया कि सिविल लाइन जोन में सरकारी जमीनों के फर्जी पट्टे जारी हुए हैं और इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery