Friday, September, 26,2025

द्रव्यवती नदी किनारे रातोंरात हो गया निर्माण

जयपुर: शहर के गोपालपुरा बाईपास पर एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां नियमों के खिलाफ जाकर महंगी जमीन पर अवैध निर्माण किया जा रहा है। यह जमीन द्रव्यवती नदी के बिल्कुल पास की है। यह न्यू सांगानेर बाईपास कॉलोनी का हिस्सा है, जहां नियम के मुताबिक किसी भी तरह का निर्माण नहीं किया जा सकता। साल 2002 में जब इस कॉलोनी का नक्शा जेडीए ने पास किया था, तब सरकार ने द्रव्यवती नदी के दोनों तरफ 75-75 मीटर की जमीन को नियमित नहीं करने का आदेश दिया था। इसका मतलब था कि वहां न तो कोई मकान बनाया जा सकता है और ना ही कोई पट्टा दिया जा सकता है, लेकिन अब उसी गैर-अनुमोदित जमीन पर चारदीवारी खड़ी हो चुकी है और कोठरीनुमा कमरे भी तैयार हो रहे हैं। इनका निर्माण चुपचाप रातों रात किया गया ताकि किसी की नजर न पड़े।

स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ दिनों पहले तक यह जमीन खाली थी, लेकिन अब यहां तेजी से काम चल रहा है। यह जमीन गोपालपुरा बाईपास जैसी मुख्य सड़क के किनारे है, जहां दिनभर हजारों गाड़ियां गुजरती हैं। इसके बावजूद जेडीए की प्रवर्तन शाखा ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। ऐसा लगता है जैसे जिम्मेदार अफसरों ने जानबूझकर आंखें मूंद रखी हैं।

भू-कारोबारियों का डर समाप्त, हो रहे अवैध निर्माण

नियम साफ कहते हैं कि इस जमीन पर कोई निर्माण नहीं हो सकता, लेकिन भू-कारोबारी बिना डर के यहां निर्माण कर रहे हैं और मोटा मुनाफा कमा रहे है। इससे सवाल उठता है कि क्या जेडीए और प्रशासन की इसमें मिलीभगत है? जेडीए खुद मान चुका है कि इस जमीन पर कोई इमारत नहीं बन सकती, फिर भी यहां निर्माण कैसे हो रहा है? क्या यह भ्रष्टाचार का मामला नहीं है?

ऐसे मामलों में हो सख्त कार्रवाई

शहर की सही योजना और आम लोगों के हक की रक्षा के लिए जरूरी है कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई हो। वरना इन अवैध निर्माणों से भविष्य में और भी ज्यादा समस्याएं खड़ी होंगी। अब देखना यह है कि प्रशासन इस पर क्या कदम उठाता है। क्या जिम्मेदार अफसरों पर कार्रवाई होगी? या फिर यह मामला भी बाकी मामलों की तरह धीरे-धीरे दबा दिया जाएगा?

 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery