Wednesday, November, 26,2025

अब गलता तीर्थ होगा स्मार्ट... श्रद्धालुओं के लिए खुलेगा सरस पार्लर

जयपुर: गलता तीर्थ मंदिर परिसर में आने वाले श्रद्धालुओं को अब और बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। जिला प्रशासन ने मंदिर क्षेत्र में सरस पार्लर खोलने और दुकानों के किराए की दरें बढ़ाने का निर्णय लिया है। यह फैसला गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में लिया गया। इसकी अध्यक्षता जिला कलेक्टर एवं मंदिर ठिकाना गलता जी के प्रशासक डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी ने की। बैठक में श्रद्धालुओं की सुविधा और मंदिर सौंदर्याकरण को लेकर कई अहम निर्णय लिए गए। जिला कलेक्टर ने सरस डेयरी प्रबंधन को निर्देश दिए कि मंदिर परिसर में जल्द ही एक सरस पार्लर शुरू किया जाए, जिससे दर्शनार्थियों को दूध, दही, छाछ जैसे शुद्ध उत्पाद आसानी से मिल सकें।

इसके अलावा जिला प्रशासन की ओर से गलता में सौंदर्याकरण का कार्य करवाया जा रहा है। इसमें गलता के प्रवेश द्वार पर मंदिर का नाम पत्थर पर उभरे रूप में अंकित करना, आकर्षक लाइट लगाना, आवासीय धर्मशाला के सामने फुलवारी और पेड़-पौधे विकसित करना, पार्किंग की दीवार और परिसर की अन्य दीवारों पर गलता तीर्थं से संबंधित विवरण लिखना शामिल है।

24 घंटे तैनात होंगे वॉलंटियर्स

आगामी मानसून को ध्यान में रखते हुए कावड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जाएंगे। जिला कलेक्टर ने 24 घंटे सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स की तैनाती के निर्देश नागरिक सुरक्षा विभाग को दिए हैं। इसके अलावा गलता परिसर की साफ-सफाई, पार्किंग व्यवस्था, कुण्डों की सफाई और सुरक्षा दीवारों के निर्माण को प्राथमिकता दी गई है। मंदिर परिसर में फूल, माला, प्रसाद की व्यवस्था को व्यवस्थित करने और संविदा पर कार्यरत श्रमिकों को समय पर वेतन देने के निर्देश भी संबंधित विभागों को दिए गए हैं।

डीएलसी रेट में वृद्धि पर बढ़ेगा किराया

जिला कलेक्टर ने मंदिर परिसर की दुकानों के किराए को वर्तमान बाजार दरों के अनुसार पुनः निर्धारित करने के निर्देश दिए हैं। गलता में लगभग 50 दुकानें हैं। माना जा रहा है कि जैसे-जैसे डीएलसी रेट में वृद्धि होगी, उसी के अनुसार किराए में भी बढ़ोतरी होगी।

बिजली, पानी के सभी कनेक्शन मंदिर के नाम होंगे ट्रांसफर

कलेक्टर ने कहा कि गलता परिसर में पेयजल और बिजली के कनेक्शन अब मंदिर के नाम पर ट्रांसफर कराए जाएंगे ताकि संचालन में पारदर्शिता बनी रहे। प्रशासन के इन निर्णयों से यह अपेक्षा की जा रही है कि गलता तीर्थ में आने वाले श्रद्धालुओं को अब एक स्वच्छ, सुरक्षित और सुविधाजनक वातावरण मिलेगा। इसके साथ ही वन विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि वह कुंडों सहित संपूर्ण परिसर की बेहतर सफाई और पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करे। क्यारा बांध और राजा कुंड की मिट्टी खाली करवाकर चारों ओर सुरक्षा दीवार का निर्माण भी करवाया जाएगा। इस अवसर पर नगर निगम, देवस्थान, वन विभाग, जलदाय, विद्युत और पुरातत्व विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery