Tuesday, August, 12,2025

जुनून और संघर्ष से लिखी सफलता की इबारत, तीन बेटियों को मिला सम्मान

जयपर: होटल रामबाग पैलेस में बुधवार को आयोजित एक गरिमामय समारोह में राजस्थान की फैशन और मॉडलिंग इंडस्ट्री से जुड़ी तीन प्रेरणादायक महिलाओं को 'लाइफटाइम अचीवमेंट सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया। भारत 24: विजन ऑफ न्यू इंडिया और फर्स्ट इंडिया न्यूजपेपर की ओर से आयोजित इस समारोह में डॉ. जगदीश चंद्र ने आकांक्षा भल्ला (एलीट मिस राजस्थान), आंचल चोहरा (मिस राजस्थान) और सौम्या गुप्ता (मिस इंडिया ग्लैम) को यह सम्मान प्रदान किया। इस अवसर पर तीनों सुपरमॉडल्स को एक प्रतिष्ठित प्रमाण पत्र और 51,000 की राशि भेंट की गई। यह सम्मान केवल उनके फैशन और ग्लैमर जगत में योगदान के लिए नहीं, बल्कि उनके संघर्ष, मूल्यों और समाज में प्रभावशाली भूमिका के लिए दिया गया।

डॉ. जगदीश चंद्र ने अपने संबोधन में कहा, 'हम भारत 24 और फर्स्ट इंडिया में युवा और प्रतिभाशाली चेहरों को आगे बढ़ाने में विश्वास रखते हैं, विशेष रूप से फैशन और एंटरटेनमेंट जैसे क्षेत्रों में। ये तीनों महिलाएं न केवल स्वयं की पहचान बना चुकी हैं, बल्कि इन्होंने राजस्थान को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर गौरवान्वित किया है।' तीनों सम्मानित महिलाओं की ओर से साझा किए गए संदेश में कहा गया, 'यह पुरस्कार केवल ट्रॉफी नहीं है, बल्कि हमारी यात्रा, संघर्ष और सफलता की पहचान है। हम इस सम्मान और विश्वास के लिए आभार व्यक्त करते हैं।'

हर कहानी संकल्प और प्रेरणा की दास्तान

जयपुर। हाल ही में होटल रामबाग पैलेस में हुए सम्मान समारोह में सम्मानित हुईं राजस्थान की तीन सुपर मॉडल्स सिर्फ ग्लैमर की नहीं, बल्कि संकल्प और प्रेरणा की कहानियां भी हैं। आकांक्षा भल्ला, आंचल बोहरा और सौम्या गुप्ता इन तीनों ने अपनी-अपनी यात्रा से यह सिद्ध किया है कि जुनून और समर्पण हो तो सफलता खुद राह बना लेती है।

आकांक्षा भल्ला, जिन्हें 2015 में 'मिस पिक सिटी का खिताब मिला था, ने बीसीए और एमसीए की पढ़ाई के साथ-साथ मॉडलिंग कैरिअर शुरू किया। जी टीवी शो से लेकर राष्ट्रीय स्तर की ब्यूटी प्रतियोगिता में रनरअप बनने तक उनका सफर बहुआयामी रहा। आज वे एलीट मिस राजस्थान में चीफ मेंटर हैं और गौरव गौड़ के मार्गदर्शन में नई प्रतिभाओं को तैयार कर रही हैं। वे इस सम्मान को अपना 'डिकेड ट्रॉफी' मानती हैं, जो उनके 10 वर्षों के समर्पण का प्रतीक है।

आंचल बोहरा, जिन्होंने 18 वर्ष की उम्र में मिस राजस्थान का ताज अपने नाम किया, एकेडमिक गोल्ड मेडलिस्ट हैं और एचआर व मार्केटिंग में एमबीए कर चुकी है। योगेश मिश्रा और निमिषा मिश्रा के मार्गदर्शन में उन्होंने दो अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व किया। आज वे अपनी लग्जरी मार्केटिंग फर्म ANRA का संचालन कर रही हैं। उनके शब्दों में, 'यह पुरस्कार उस सफर की गहराई को पहचानता है, जिसे अब तक केवल चमक के पीछे छिपा देखा गया।'

सौम्या गुप्ता, इस तिकड़ी की सबसे युवा सदस्य हैं, जिन्होंने मिस इंडिया ग्लैम 2024 का खिताब जीता और उसी वर्ष ब्रांड एम्बेसडर भी बनीं। पवन टांक के मार्गदर्शन में उन्होंने मालाबार ज्वेलर्स, एसकेजे व मंदाकिनी साड़ीज जैसे ब्रांड्स के लिए कैपेन किए और जयपुर की कई यूनिवर्सिटीज में जूरी सदस्य भी रहीं। वे कहती हैं, 'मुझे ठुकराया गया, पर मैंने अपनी पहचान नहीं खोई। यही सम्मान मुझे आगे और सच्चे रूप में बने रहने की प्रेरणा देता है।'

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery