Saturday, April, 05,2025

रात को चलाते थे टैक्सी और दिन में छापते थे नकली नोट

जयपुर : पुलिस मुख्यालय की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) टीम ने शुक्रवार को जयपुर में नकली नोट छापने वाले दो बदमाशों को अरेस्ट कर लिया। दोनों आरोपी रात को शहर में किराए पर टैक्सी चलाते थे और दिन में नकली नोट छापते थे। दोनों करीब एक साल से नकली नोट छाप रहे थे।

आरोपी मुकेश जाट निवासी मोहन का बास हिंगोनिया और मोहन सैनी मालीवाड़ा कालवाड़ के रहने वाले हैं। टीम ने दोनों के कब्जे से 2.17 लाख के नकली जाली नोट, प्रिंटर और स्याही बरामद की है। एडीजी क्राइम दिनेश एमएन ने बताया कि टीम के सदस्य एएसआई शंकर दयाल, हैड कांस्टेबल कमल डागर को मुखबिर से सूचना मिली थी कि जयपुर शहर में कुछ लोग नकली नोट छापकर बाजार में सप्लाई कर रहे हैं। सूचना को टीम के सदस्यों द्वारा तकनीकी संसाधनों का उपयोग कर विकसित किया गया। पुख्ता होने पर झोटवाड़ा थाना इलाके में स्थानीय पुलिस के सहयोग से कार्रवाई कर आरोपी मुकेश व मोहन को जाली नोटों का कारोबार करते पकड़ लिया। आरोपियों के पास से 500-500 रुपए के 434 और 100 रुपए के 7 कुल 2 लाख 17 हजार 700 रुपए की जाली भारतीय मुद्रा मिली है।

एक साल से छाप रहे थे नोट

पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपी करीब एक साल से नकली नोट छाप रहे थे। नोट छापने का तरीका यू-ट्यूब के माध्यम से सीखा था। उसके बाद बाजार से प्रिंटर और स्याही लाकर नोट छापना शुरू कर दिया।

7 लाख से अधिक के नोट किए सप्लाई

दोनों अपने शौक पूरा करने के लिए एक साल में करीब सात लाख से अधिक के नकली नोट छाप चुके हैं। पकड़ में नहीं आएं इसके लिए दोनों नकली नोट रात के समय पेट्रोल पंप, शराब की दुकान, होटल, रेस्टॉरंट सहित अन्य जगहों पर देते थे।

ठगी के कॉल सेंटर से पकड़े आठ बदमाश

ऑपरेशन साइबर शील्ड अभियान के तहत वेस्ट जिले की स्पेशल टीमों ने कालवाड़ व भांकरोटा में चल रहे ठगी के दो कॉल सेंटर पर दबिश देकर 8 बदमाशों को पकड़ लिया। पहली कार्रवाई कालवाड़ इलाके में दबिश देकर जसवंतगढ़ निवासी मोहित, खडेला निवासी दीपक सैनी व दुर्ग छत्तीसगढ़ निवासी प्रवीण को पकड़ लिया। पुलिस ने मौके से 13 आईफोन, लैपटॉप, टेबलेट, 11 मोबाइल, एलईडी, 10 बैंक डायरी, 39 एटीएम, चेक बुक, 3 यूपीआई स्कैनर जब्त किए हैं। इन बदमाशों के पास बैंक अकाउंट में 15 करोड़ के ट्रांजेक्शन मिले हैं। पुलिस ने 25 अकाउंट फ्रीज करवाए हैं। इसी तरह दूसरी कार्रवाई भांकरोटा इलाके में दबिश देकर 5 ठगों को पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपी ऋषिकांत जोशी सीकर, सुमीत चौधरी मुरलीपुरा, विकास चिड़ावा झुंझुनू, रमेश खुनखुना नागौर व मुकेश कुमार लोसल सीकर के रहने वाले हैं।

 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery