Tuesday, November, 25,2025

ड्राइवर के नशे व कमजोर ट्रैफिक व्यवस्था के कारण हुआ हादसा

जयपुर: जयपुर में 3 नवंबर को हुए डंपर हादसे में 15 लोगों की जान जाने के बाद कलेक्टर द्वारा गठित छह सदस्यीय जांच समिति ने 10 दिन बाद अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। समिति ने घटना की सबसे बड़ी वजह डंपर चालक द्वारा शराब के नशे में वाहन को तेज रफ्तार व खतरनाक तरीके से चलाना बताया है। साथ ही ट्रैफिक पुलिस की मौके पर अनुपस्थिति को भी प्रमुख कारण माना है।

कमेटी में एडीएम साउथ, आरटीओ जयपुर प्रथम, एडीसीपी (पश्चिम), एडीसीपी (ट्रैफिक), अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी, एसडीओ रामपुरा डाबड़ी और एनएचएआई परियोजना निदेशक शामिल थे। रिपोर्ट में स्पष्ट कहा गया है कि चालक ने न्यू लोहा मंडी रोड पर पेट्रोल पंप की तरफ से आते हुए जानबूझकर तेज गति से वाहन चलाते हुए पैदल राहगीरों को टक्कर मारी। शराब के असर में पूरी तरह लापरवाह तरीके से गाड़ी चलाना ही इस हादसे का मूल कारण रहा, जबकि ट्रैफिक व्यवस्था की कमजोर मौजूदगी ने स्थिति को और गंभीर बना दिया।

समिति के प्रमुख सुझाव

  • टी-प्वॉइंट का पुनः तकनीकी रूप से डिजाइन किया जाए। एनएचएआई डिजाइन तैयार कर पीडब्ल्यूडी से परीक्षण व अनुमोदन करवाए, इसके बाद निर्माण कार्य शुरू किया जाए।
  • सड़क सीमा से जेडीए स्वीकृत नक्शों के अनुसार चिह्नित अतिक्रमण हटाए जाएं।
  • टी-प्वॉइंट और जमना विद्यापीठ चौराहे से विद्युत खंभे व ट्रांसफॉर्मर हटाकर ट्रैफिक लाइटें लगाई जाएं।
  • अनधिकृत वाहन पार्किंग पर ट्रैफिक पुलिस क्षेत्र में नियमित कार्रवाई करे।
  • रात में खड़ी अवैध बजरी गाड़ियों पर रोक लगाई जाए। लोहामंडी टी-प्वॉइंट से अंडरपास 5 तक परिवहन व पुलिस कर्मियों की तैनाती हो।
  • ट्रैफिक नियमों का पालन कड़ाई से कराया जाए और नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
  • 14 नंबर पुलिया तक पेट्रोलिंग दल नियुक्त किए जाएं ताकि एकतरफा आवाजाही रुके।
  • सर्विस लेन पर उल्टी दिशा के ट्रैफिक को रोका जाए। यहां पास की 60 फीट सेक्टर रोड को नियत चौड़ाई के अनुसार विकसित किया जाए।
  • कट्स और मोड़ों का तकनीकी पुनरावलोकन किया जाए। 100 फीट सड़क पर मीडियन कट्स का पुनः निर्धारण कर ट्रैफिक संकेतक और सूचना बोर्ड लगाए जाएं।
  • 100 फीट जेडीए रोड पर मौजूद एस-कन्व का अध्ययन कर सुधार किया जाए।
  • शेरावत जूस सेंटर और लोहामंडी के बीच 60 फीट सेक्टर रोड के शेष हिस्से को तुरंत पूरा किया जाए।
  • रिंग रोड कनेक्टिविटी तक सीमेंट/डामर के स्पीड ब्रेकर बनाए जाएं।
  • टी-प्वॉइंट के पास मौजूदा पोल को सिंगल पोल में बदला जाए।

सड़क हादसों को लेकर बैठक 19 नवंबर को

इधर, राजस्थान में लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों पर सुप्रीम कोर्ट रोड सेफ्टी कमेटी ने गंभीर चिंता जताते हुए सीधे हस्तक्षेप किया है। पिछले एक महीने में जयपुर, फलोदी और जैसलमेर-जोधपुर के तीन बड़े हादसों में 54 से अधिक लोगों की मौत के बाद समिति ने राज्य के मुख्य सचिव सहित छह शीर्ष अधिकारियों की 19 नवंबर को दिल्ली तलब किया है। समिति के चेयरमैन जस्टिस अभय मनोहर सप्रे की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में मुख्यमंत्री सचिव के साथ परिवहन विभाग के सचिव, एसीएस पीडब्ल्यूडी, हेल्थ डिपार्टमेंट के प्रमुख शासन सचिव, डीजी ट्रैफिक पुलिस, क्षेत्रीय अधिकारी और अतिरिक्त परिवहन आयुक्त मौजूद रहेंगे। बैठक में हादसों के कारण, लापरवाहियां और रोकथाम की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा होगी।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery