Friday, October, 10,2025

पटाखों में भी 'मेड इन इंडिया' का जलवा... चाइनीज गायब

जयपुर: इस बार राजधानी जयपुर में दीपावली आत्मनिर्भर भारत की भावना के साथ मनाई जाएगी। बाजारों में इस बार पूरी तरह से देश में बने स्वदेशी पटाखों की भरमार देखने को मिल रही है। खास बात यह है कि चाइनीज पटाखे मार्केट से पूरी तरह गायब हैं और भारतवासियों ने देश में बने रंगीन व कम आवाज वाले पटाखों को पहली पसंद बना लिया है। पटाखों के प्रमुख हब तमिलनाडु के शिवकाशी के अलावा अब गुजरात, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान के किशनगढ़ जैसे शहर भी पटाखा उत्पादन के क्षेत्र में तेजी से आगे आ रहे हैं। इन जगहों पर निर्मित देसी पटाखों की क्वालिटी और नए-नए डिजाइनों ने बाजार में खास पहचान बनाई है। जयपुर के व्यापारी भी अब पूरी तरह मेड इन इंडिया उत्पादों को ही ग्राहकों तक पहुंचा रहे हैं, जिससे त्योहार के साथ-साथ देश की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिल रही है।

ड्रोन और क्वीन स्टार शॉट्स की मांग ज्यादा

राजापार्क स्थित पटाखा विक्रेता बृजेश परनामी के अनुसार देशभर में 200 से अधिक पटाखा कंपनिया सक्रिय हैं। इन कंपनियों ने खासकर बच्चों के लिए इको-फ्रेंडली और कम आवाज वाले पटाखों की वैरायटी लॉन्च की है। इस साल बाजार में ड्रोन मिरेकल अनार, मल्टीकलर चक्कर और 60 से लेकर 240 शॉट तक की रंगीन आतिशबाजी देखने को मिल रही है। 'क्वीन स्टार 50 शीट' जैसे खास पटाखे, जो आसमान में मोर जैसी आकृति बनाते हैं, बेहद लोकप्रिय हो रहे हैं।

जयपुर से छोटे शहरों को हो रही पटाखों की सप्लाई

जयपुर से ये पटाखे अब छोटे शहरों की डिमांड भी पूरी कर रहे है। छोटे शहरों में अनार, रॉकेट, फुलझड़ी, सांप और चक्कर जैसी वैरायटी प्रमुख रूप से पसंद की जाती है, लेकिन समय के साथ लोगों की पसंद में बदलाव आ रहा है। अब ज्यादा शोर की बजाय लोग रंगीन रोशनी को प्राथमिकता दे रहे हैं और इसके लिए वे जयपुर से खास वैरायटी के पटाखे लेकर जाते हैं।

हवाइयों का क्रेज अधिक

हवाइयों की बात करें तो गोल्डन, सिल्वर, रेड, पाम ट्री और मल्टीकलर पाइप काफी पसंद किए जा रहे है। जितना बड़ा पाइप, उतनी ऊंची और चौड़ी आतिशबाजी देखने को मिलती है। इस बार बच्चे ही नहीं, बल्कि महिलाएं, पुरुष और वरिष्ठ नागरिक भी रंगीन रोशनी वाले शांत पटाखों की ओर आकर्षित हो रहे है, जहां युवाओं में तेज आवाज वाले सूतली बम, गंगा जमुना और लाल बम का केज बना हुआ है, जो आमतौर पर 100 से लेकर 1000 रुपए तक मिल जाते हैं। वहीं छोटे बच्चों को फुलझड़ी, अनार, चक्कर, चटर-पटर और पेंसिल जैसे पारंपरिक पटाखे आमतौर पर पसंद आते हैं।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery