Tuesday, August, 12,2025

ऑपरेशन 'सेफ पिंकसिटी'... आठ जर्जर इमारतें जमींदोज

जयपुर: जयपुर का परकोटा, जहां कभी हवेलियों की भव्यता और ऐतिहासिक इमारतें शहर की शान हुआ करती थीं, अब उन्हीं दीवारों से खतरा मंडरा रहा है। बरसों पुरानी ये इमारतें अब इतनी जर्जर हो चुकी हैं कि एक तेज बारिश या मामूली भूकंप से भी जानलेवा हादसे हो सकते हैं। इसे देखते हुए नगर निगम हेरिटेज और ग्रेटर दोनों ने पुराने शहर में बड़ा एक्शन शुरू किया है, लेकिन यह सिर्फ प्रशासनिक कार्रवाई नहीं, बल्कि इंसानी जिंदगियों को बचाने के लिए समय पर ली गई सख्त, लेकिन जरूरी पहल है।

सोमवार सुबह से हेरिटेज निगम की टीमें तीन अलग-अलग जर्जर इमारतों पर पहुंचीं और कार्रवाई शुरू की। वार्ड 72 में मनिहारिन के रास्ते स्थित महावीर पार्क के सामने की इमारत, चांदपोल के खेजड़ों के रास्ते स्थित मकान संख्या 2185 मोदी भवन और त्रिपोलिया बाजार की नाटाणियों की हवेली-इन तीनों जगहों पर मकानों के खतरनाक हिस्से गिराए गए। मोदी भवन पर कार्रवाई के दौरान स्ट्रीट लाइट वायरिंग भी टूट गई, जिससे धुआं निकलने पर डर का माहौल बन गया। यहां एक व्यक्ति ने भवन की दुकान किराए पर ले रखी थी और सामान रखा हुआ था, जिसने इस कार्रवाई का विरोध किया। यह भवन कई वर्षों से खाली था और कभी भी गिर सकता था।

126 इमारतों को किया जर्जर घोषित

नगर निगम हेरिटेज की विशेषज्ञ कमेटी ने अब तक शहर की 126 इमारतों को जर्जर घोषित किया है, जिनमें से 48 को अत्यधिक जर्जर की श्रेणी में रखा गया है। किशनपोल जोन में अकेले 65 ऐसे भवन चिह्नित किए गए हैं, जहां हालात सबसे अधिक चिंताजनक हैं। इनमें से छह को बहाने के लिए नोटिस जारी किए गए हैं। तीन भवन मालिकों ने अपने स्तर पर मरम्मत शुरू कर दी है, जबकि तीन पर निगम की कार्रवाई तय है। ग्रेटर निगम आयुक्त डॉ. गौरव सैनी के अनुसार, सात जोन में अब तक 296 जर्जर इमारतें चिह्नित की जा चुकी है, जिनमें से 287 पर नोटिस लगाए जा चुके हैं। मालवीय नगर जोन की नौ इमारतें सील की गई, और मानसरोवर की पांच इमारतें गिराई गई है।

मानसरोवरः पांच जर्जर मकान गिराए

वहीं जयपुर नगर निगम ग्रेटर ने सोमवार को मानसरोवर जोन में वार्ड नंबर 85 में स्थित पांच खतरनाक और जर्जर मकानों को गिरा दिया। ये मकान लोगों की जान के लिए खतरा बन गए थे। गिराए गए मकानों के नंबर 117/442, 117/70, 117/617, 119/405 और 119/406 है। नगर निगम ने इससे पहले सभी भवन मालिकों को नोटिस और सार्वजनिक सूचना दी थी, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद मानसरोवर जोन और सतर्कता शाखा की टीम ने मिलकर कार्रवाई की।

भवन मालिकों से ही वसूला जाएगा खर्च

कार्रवाई की मॉनिटरिंग खुद शासन सचिव डॉ. रवि जैन, डीएलबी निदेशक जे.पी. चंद्रशेखर, ग्रेटर निगम आयुक्त डॉ. गौरव सैनी और हेरिटेज आयुक्त डॉ. निधि पटेल ने की। किशनपोल जोन के डिप्टी कमिश्नर दिलीप भंभानी ने बताया कि इन सभी कार्रवाइयों का खर्च संबंधित भवन मालिकों से ही वसूला जाएगा, क्योंकि जर्जर इमारतों की जिम्मेदारी प्रशासन की नहीं, बल्कि मालिकों की है।

रवि जैन ने कई क्षेत्रों का किया निरीक्षण

स्वायत्त शासन विभाग के सचिव रवि जैन ने जयपुर के कई क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नालों की सफाई, अतिक्रमण हटाने, जर्जर भवनों की पहचान और स्वच्छता पर सख्त निर्देश दिए गए। दुकानों के सामने डस्टबिन अनिवार्य करने और उल्लंघन पर चालान की कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए। कई स्थानों पर जुर्माना भी लगाया गया।

  Share on

Related News

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery