Tuesday, November, 25,2025

CBI अफसर बनकर कॉल... बुजुर्ग से 37.52 लाख की ठगी

जयपुर: राजधानी जयपुर में साइबर अपराधियों ने रेलवे से रिटायर्ड एक बुजुर्ग को झांसे में लेकर 37 लाख 52 हजार 500 रुपए की ठगी कर ली।

ठगों ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर बुजुर्ग और उनकी पत्नी को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार करने की धमकी दी। डर और दबाव में आकर बुजुर्ग ने अलग-अलग खातों में पैसे ट्रांसफर कर दिए। करणी विहार थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी हवा सिंह ने बताया कि इलाके में रहने वाले 74 वर्षीय रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। शिकायत में उन्होंने बताया कि 9 अक्टूबर, 2025 से उनके मोबाइल पर अलग-अलग नंबरों से कॉल आने लगे। कॉलकरने वालों ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताते हुए कहा कि उनके आधार कार्ड से एक फर्जी सिम जारी की गई है। उस सिम से एक बैंक खाता खुलवाकर उसमें दो करोड़ रुपए का संदिग्ध ट्रांजेक्शन हुआ है।

कॉल करने वालों ने बुजुर्ग को विश्वास में लेते हुए कहा कि यह मामला सीबीआई के पास पहुंच गया है और उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया गया है। इसके बाद ठगों ने धमकाया कि अगर वे सहयोग नहीं करेंगे तो उन्हें और उनकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

डिजिटली अरेस्ट की धमकी

साइबर ठगों ने बुजुर्ग को मानसिक रूप से डराने के लिए बार-बार कॉल किए। उन्होंने कहा कि अगर मामला रफा-दफा करवाना है तो रुपए जमा कराने होंगे। ठगों ने अलग-अलग माध्यमों से रकम भेजने के लिए कहा। लगातार मिल रही धमकियों और गिरफ्तारी के डर से बुजुर्ग ने 37 लाख 52 हजार 500 रुपए विभिन्न खातों में ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। इस दौरान ठगों ने कॉल पर यह तक कहा कि सीबीआई की टीम जल्द उनके घर पहुंचने वाली है और उन्हें 'डिजिटली अरेस्ट' किया जा चुका है। इससे घबराकर बुजुर्ग ने अपने खाते से पैसे ट्रांसफर कर दिए। कुछ दिनों बाद जब उन्हें सच्चाई का एहसास हुआ तो उनके होश उड़ गए।

डॉक्टर से 25 लाख की मांगी रंगदारी

वैशाली नगर थाना इलाके में एक बुजुर्ग डॉक्टर को फोन पर 25 लाख रुपए की रंगदारी मांगने की धमकी देने का मामला सामने आया है। फोन करने वाले ने खुद को एक बड़ी गैंग का सदस्य बताते हुए रुपए तैयार रखने को कहा और पैसे नहीं देने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी। इस संबंध में डॉक्टर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। शिकायत में उन्होंने बताया कि 6 से 8 नवंबर के बीच उनके मोबाइल पर पांच बार विदेशी नंबरों से फोन आए। फोन करने वाले ने खुद को बड़ी गैंग का बदमाश बताते हुए कहा कि 25 लाख रुपए तुरंत तैयार रखो, वरना अंजाम बुरा होगा।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery