Saturday, October, 11,2025

जयपुर में साइबर ठगों पर सख्ती ₹22.40 लाख पीड़ितों को लौटाए

जयपुर: साइबर अपराधियों के खिलाफ पुलिस मुख्यालय की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत वेस्ट जिला पुलिस ने 9 केस दर्ज कर 20 अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है।

डीसीपी वेस्ट हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि अभियान के तहत पुलिस की 8 टीमें करधनी, वैशाली नगर, भांकरोटा, बगरू, कालवाड़, चौमूं और मुरलीपुरा थाना क्षेत्र में सक्रिय रहीं। कार्रवाई के दौरान 1.16 करोड़ रुपए विभिन्न खातों में होल्ड करवाए गए। वहीं, 22.40 लाख रुपए पीड़ितों को वापस दिलवाए गए। जांच में सामने आया कि आरोपियों ने 50 करोड़ से ज्यादा की साइबर ठगी की है। अब तक 153 मोबाइल फोन रिकवर किए गए हैं, जिनकी बाजार कीमत 40 लाख रुपए है। ये मोबाइल बुधवार को पीड़ितों को लौटा दिए गए।

गिरोह ऐसे करता है ठगी

चौमूं थाना प्रकरण में पूर्व बैंक मैनेजर ने साइबर अपराधियों से मिलकर फर्जी खाते खोले। उसके खिलाफ 15 करोड़ की ठगी के साक्ष्य मिले। कालवाड़ थाना क्षेत्र में चार आरोपी एस्कॉर्ट सर्विस और कॉल गर्ल के नाम पर लोगों को डराकर ठगते थे। करधनी में तीन आरोपी नागपुर से मजदूरों के बैंक खाते खुलवाकर जयपुर में उन्हें बेचने आए। 11 चेकबुक, एटीएम कार्ड व 8 नई सिम जब्त की गई। ये वैशाली नगर से फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अकाउंट बेचने के विज्ञापन डालकर ठगी करते थे। आरोपी देहरादून से खाताधारकों को लाकर उनके अकाउंट बेचते थे।

बैंककर्मी से लेकर सोशल मीडिया तक फैला गिरोह

अभियान के दौरान पुलिस ने 80 म्यूल अकाउंट (फर्जी बैंक खाते) फ्रीज कराए, 114 फर्जी सिम कार्ड बंद करवाए। कार्रवाई में चौमूं का एक बैंककर्मी भी पकड़ा गया। इसके साथ ही ठगों से आईपैड, 30 मोबाइल, 25 सिम कार्ड, 23 एटीएम, 20 पासबुक व पासपोर्ट जब्त किए गए। अब तक 25 साइबर जागरूकता कार्यक्रमों में 10 हजार से अधिक लोगों को जानकारी दी जा चुकी है, जिनमें बड़ी संख्या में छात्र शामिल हैं।

पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

साइबर ठग इन दिनों रिटर्न भरवाने का झांसा देकर लोगों से ठगी कर रहे है। डीआईजी साइबर क्राइम विकास शर्मा ने बताया कि ठग सोशल मीडिया, नकली वेबसाइट र डीप फेक वीडियो के जरिए लोगों को फंसा रहे हैं। वे लुभावने ऑफर के साथ फर्जी लिंक भेजकर खाते से पैसे उड़ा देते हैं। पुलिस मुख्यालय ने सलाह दी है कि कोई भी अनजान लिंक या एप पर निवेश न करें। निवेश से पहले वेबसाइट की प्रमाणिकता जांचे, नहीं तो नुकसान उठाना पड़ सकता है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery