Sunday, April, 06,2025

फेल हुआ 6-e फाॅर्मूला: बिना परमिट दौड़ रही थी बस पुलिया से गिरी स्कूल बस छात्रा की मौत... 9 घायल

जयपुर : चौमूं में स्कूल के बच्चों से भरी बस पुलिया से नीचे गिर गई। इस हादसे में 12वीं की छात्रा की मौत हो गई, जबकि 9 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। इस बस का फिटनेस पिछले साल मार्च में ही खत्म हो गया था। बावजूद इसके यह बस बच्चों को लेकर हाईवे पर चल रही थी। इसका परमिट चोखी ढाणी से लेकर सिरसी रोड तक का था और नियमों की अनदेखी कर बस दूसरे रूट पर चल रही थी। वह भी ऐसे में जब प्रदेश में साल की शुरुआत के साथ परिवहन विभाग की ओर से पूरे एक माह तक सड़क सुरक्षा माह मनाया गया। 

इस माह के दौरान वाहनों का सघन निरीक्षण किया गया और सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने वाले एवं मोटर व्हीकल एक्ट के तहत नियमों की पालना नहीं करने वाले वाहनों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का दावा भी किया गया, लेकिन इस हादसे ने परिवहन विभाग के दावों की पोल खोल कर रखी दी। परिवहन विभाग ने पूरे जनवरी माह में प्रदेशभर में सड़क सुरक्षा अभियान को जन-जन का अभियान बनाते हुए आमजन, युवाओं और स्टूडेंट्स को जागरूक करने के लिए स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ मिलकर लाखों रुपए खर्च भी किए और प्रदेश में सड़क सुरक्षा के लिए 6-e फॉर्मूला लागू किया। परिवहन विभाग एजुकेशन, इंजीनियरिंग, एनफोर्समेंट, इमरजेंसी केयर, इवेल्यूएशन, एन्गेजमेंट आधारित रणनीति बनाई, लेकिन हादसे ने इस पूरे महीने परिवहन विभाग की ओर से की गई कवायद की पोल खोल कर रख दी। 

बस में सवार थे 30 बच्चे
हादसा बुधवार सुबह करीब 7:30 बजे NH-52 स्थित वीर हनुमान मार्ग पुलिया के पास हुआ। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जुट गई। हादसे में छात्रा कोमल देवंदा (18) पुत्री शिशुपाल देवंदा, निवासी रामपुरा, डाबड़ी (चौमूं) की मौत हो गई। कोमल टारगेट कॅरिअर इंस्टीट्यूट (टीसीआई) में 12वीं क्लास की स्टूडेंट थी। आनन-फानन सभी घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया गया। बस में 30 बच्चे सवार थे। घटना के बाद मौके से ड्राइवर फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हम मॉर्निंग वॉक कर रहे थे। इसी दौरान तेज धमाके की आवाज आई और बस पलट गई। मौके पर पहुंचे तो बच्चे रो रहे थे। उन्हें बस से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और परिवहन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया।  चौमूं के सरकारी अस्पताल में भर्ती घायल बच्चों से मिलने पहुंचे जयपुर डीसीपी वेस्ट अमित कुमार ने उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और घटना की जांच शुरू की। घटना के बाद स्कूल प्रशासन की ओर से कोई भी मौके पर नहीं पहुंचा था। इसको लेकर लोग आक्रोशित हो गए। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने आरोप लगाए कि हादसे के बाद टीसीआई स्कूल की ओर से कोई नहीं आया है। इस बात को लेकर लोग सरकारी हॉस्पिटल के बाहर लोग धरने पर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे। हालांकि प्रशासन की समझाइश के बात वह मान गए। वहीं प्रशासन मृतक छात्रा के परिजनों सहित अन्य के बीच वार्ता हुई और 21 लाख रुपए मुआवजा देने को लेकर मौखिक सहमति बनी।

बिना बाल वाहिनी परमिट के चल रही थी बस
जिला परिवहन अधिकारी ने चौमूं थानाधिकारी को पत्र लिखकर स्कूल संचालक, बस मालिक सहित दुर्घटना के लिए जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने लिखा है कि बिना बाल वाहिनी परमिट के गाड़ी का संचालन किया जा रहा था। फिटनेस भी पिछले साल ही खत्म हो गया था।
 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery