Sunday, April, 06,2025

कैचमेंट क्षेत्र में रिसॉर्ट निर्माण... जिम्मेदार एजेंसियां मौन

जयपुर: राजधानी जयपुर के पास स्थित चंदलाई झील के कैचमेंट क्षेत्र के अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है। चाकसू पंचायत समिति और जयपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों की लापरवाही के चलते झील का जलस्तर घट सकता है, जिससे हजारों किसानों और प्रवासी पक्षियों का आश्रय स्थल प्रभावित होने के कगार पर है।

दरअसल, ग्राम पंचायत ने चंदलाई झील के कैचमेंट क्षेत्र में 52 अवैध पट्टे जारी कर दिए। इसके आधार पर अब यहां रिसॉर्ट का निर्माण हो रहा है। जेडीए ने इस मुद्दे पर पंचायत समिति के विकास अधिकारी को दो बार पत्र लिखकर जवाब मांगा, लेकिन दस महीने बीत जाने के बाद भी कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिला है।

कैचमेंट क्षेत्र में अवैध पट्टों से हो रहा निर्माण कार्य

राजधानी से करीब 30 किलोमीटर दूर स्थित चंदलाई झील के कैचमेंट क्षेत्र में खसरा नंबर 1208, 1209, 1210, 1221 और 1222 की पांच बीघा भूमि शामिल है। यह भूमि जेडीए के नाम गैर-मुमकिन चारागाह के रूप में दर्ज है, लेकिन ग्राम पंचायत ने नियमों को ताक पर रखते हुए यहां 52 अवैध आवासीय पट्टे जारी कर दिए। अब इन पट्टों के आधार पर इस भूमि पर रिसॉर्ट का निर्माण हो रहा है। अतिक्रमणकारियों ने झील क्षेत्र में मिट्टी डालकर निर्माण कार्य तेज कर दिया है।

जेडीए की लापरवाही पर उठ रहे सवाल

इस अवैध कब्जे को लेकर जेडीए ने 6 मई, 2024 को चाकसू पंचायत समिति के विकास अधिकारी को पत्र लिखकर पूछा था कि आखिर किस नियम के तहत पट्टे जारी किए गए? जब आठ महीने तक कोई जवाब नहीं आया तो 24 जनवरी, 2025 को जेडीए ने दोबारा पत्र लिखकर तीन दिन के अंदर जवाब मांगा, लेकिन दो महीने बीतने के बाद भी विकास अधिकारी की ओर से कोई उत्तर नहीं आया है। जेडीए भी सिर्फ पत्राचार तक सीमित रह गया है और अब तक प्रभावी कार्रवाई नहीं कर पाया है। ऐसे में जेडीए की कार्रवाई पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

एनजीटी के आदेश के बावजूद नहीं हुई कार्रवाई

चंदलाई झील के महत्व को देखते हुए इसके संरक्षण के लिए नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने इसका सर्वे करवाया। इसमें बांध के कैचमेंट क्षेत्र में हुए अतिक्रमणों को लेकर विभिन्न विभागों ने जो रिपोर्ट तैयार की थी, उसमें खसरा नंबर 1208, 1209 व 1210 में शामिल भूमि पर किए गए अतिक्रमण को डूब क्षेत्र में अतिक्रमण माना गया है। इस पूरे मामले में जिम्मेदार एजेंसियों की लापरवाही सामने आई है। बता दें कि झील से आसपास के दो दर्जन गांवों की सिंचाई होती है, साथ ही हजारों की संख्या में प्रवासी पक्षी भी अपने सीजन में यहां पहुंचते हैं। बावजूद इसके जेडीए और चाकसू पंचायत समिति आंखें मूंदे बैठी है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery