Monday, April, 21,2025

जयपुर में महादेव बैटिंग एप पर ऑनलाइन सट्टा... दो अरेस्ट

जयपुर: राजधानी जयपुर के मानसरोवर स्थित नारायण विहार कॉलोनी से संचालित एक बड़े सट्टेबाजी रैकेट का पुलिस मुख्यालय की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने भंडाफोड़ किया है। टीम ने एक घर में दबिश देकर इस गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। ये आरोपी महादेव बैटिंग एप पर 70 से अधिक ऑनलाइन गेम्स पर सट्टा खिला रहे थे। पुलिस को मौके से लाखों रुपए की नकदी, विदेशी मुद्रा, चार लग्जरी गाड़ियां (डिफेंडर, रेंज रोवर, वोल्वो, स्कॉर्पियो), 10 मोबाइल फोन, तीन पासपोर्ट और यूएई के रेजिडेंट कार्ड बरामद हुए हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गोठड़ा, झुंझुनूं निवासी रोबिन कुमार और सूरजगढ़ निवासी रवि गोदारा के रूप में हुई है। । एजीटीएफ के एडीजी दिनेश एम.एन. ने बताया कि एजीटीएफ के सदस्य शंकर शर्मा और कमल सिंह को सूचना मिली थी कि नारायण विहार स्थित एक मकान में बड़े सटोरिए रह रहे हैं, जो विदेशी नंबरों का इस्तेमाल कर सट्टेबाजी का बड़ा नेटवर्क चला रहे हैं। सूचना पर एजीटीएफ की टीम ने मौके पर छापा मारा और कार्रवाई को अंजाम दिया। इस पूरे सट्टेबाजी नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियों और उनके लेन-देन की जांच जारी है। पुलिस अब गिरोह के फरार सदस्यों की तलाश में जुटी है और इनके बैंक खातों की फॉराँसक जांच कर रही है।

एमडी पैनल से ले रखी थी 'ऑल' नाम की मास्टर आईडी

एडीजी एम.एन. ने बताया कि आरोपियों ने ऑनलाइन सट्टेबाजी साइट एमडी पैनल (महादेव) से 'ऑल' नाम की पैनल आईडी ली हुई थी। इस पैनल की मास्टर आईडी हरमाड़ा निवासी मुकेश मीणा और फतेहपुर निवासी महेश पूनिया के पास थी। वेबसाइट allpanelexch.com को सर्च करने पर यह पैनल खुलता था, जिसमें वे अपनी कस्टमर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन करते थे। विदेश में बैठा महेश इस पैनल के जरिए कस्टमर आईडी बनाकर ग्राहकों देता है। साथ ही वहां से आने वाले पैसे के लिए किराए के बैंक खाते अटैच करता था। खेलने वाला व्यक्ति रकम लगाता है तो उक्त रकम किराए के खाते में आ जाती है, जिसे ये अपने इंटरनल खातों में ट्रांसफर कर हार जीत होने के बाद एमडी पैनल पर विड्राल करते हैं। एमडी पैनल पर उनके खाते का क्यूआर कोड लगाकर रखते थे।

हर महीने जाता था दुबई

गिरफ्तार आरोपी रोबिन हर महीने दुबई यात्रा करता था। पुलिस अब उसके यात्रा रिकॉर्ड की जांच कर रही है। गिरोह के सरगना पुलिस से बचने के लिए श्रीलंका के नंबरों का उपयोग कर वॉट्सएप कॉलिंग करते थे। वहीं, दूसरा आरोपी रवि गोदारा सीआरपीएफ का जवान है, लेकिन लंबे समय से अनुपस्थित चल रहा था। फरार आरोपी मुकेश मीणा भी आरपीएफ का जवान बताया जा रहा है।

विदेशी मुद्रा बरामद

पुलिस टीम ने मौके पर 10 मोबाइल, 3 पासपोर्ट, 1 लाख 50 हजार 350 रुपए समेत बड़ी मात्रा में विदेशी मुद्रा बरामद की है। बदमाश किराए के बैंक खातों और सिमकार्ड से करोड़ों रुपए का ट्रांजेक्शन कर रहे थे।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery