Thursday, January, 29,2026

बिना सूचना 250 ऑटो जब्त, 1700 चालान, आंदोलन की चेतावनी

जयपुर: पर्यटन सीजन के बीच परकोटा क्षेत्र में ई-रिक्शा संचालन पर प्रतिबंध के बाद अब ऑटो रिक्शा चालकों पर परिवहन विभाग की सख्ती से हड़कंप मच गया है। ऑटो चालक यूनियन ने आरोप लगाया है कि बिना यूनियन को सूचना दिए आनन-फानन में करीब 250 ऑटो जब्त किए गए और लगभग 1700 वाहनों के चालान काटे गए। यूनियन ने इसे विभाग की लापरवाही बताया है और चेतावनी दी है कि यदि कार्रवाई नहीं रोकी गई तो आंदोलन किया जाएगा।

यूनियन के जिला अध्यक्ष उमराव कुरैशी ने कहा कि यूनियन ने समय-समय पर परमिट रिन्यूअल और आरसी रिन्यूअल की मांग परिवहन विभाग से की थी, लेकिन विभाग की अनदेखी के कारण चालकों के कागजात पूर्ण नहीं हो सके। नए परमिट जारी करने की मांग भी की गई, लेकिन ट्रैफिक कंट्रोल बोर्ड की बैठकों में लिए गए निर्णयों को दरकिनार कर दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि फिटनेस सेंटरों को निजी हाथों में सौंपे जाने के बाद मनमाने शुल्क वसूले जा रहे हैं। वहीं, इंश्योरेंस की दरें भी काफी बढ़  गई हैं, जिसे गरीब चालक वहन नहीं कर पा रहे हैं। पहले जगतपुरा में नजदीकी फिटनेस सेंटर उपलब्ध था, लेकिन अब चालकों को 40 किलोमीटर दूर फिटनेस सेंटर जाना पड़ रहा है। कुरैशी ने कहा कि नए साल के पर्यटन सीजन में इस तरह की कार्रवाई से चालकों में आक्रोश है। यूनियन इस कार्रवाई का पुरजोर विरोध करती है। यदि तत्काल कार्रवाई नहीं रोकी गई तो मजबूरन आंदोलन किया जाएगा। ई-रिक्शा प्रतिबंध के बाद परकोटा क्षेत्र में ऑटो रिक्शा की भूमिका और अधिक महत्वपूर्ण हो गई है।

मनमाने किराए पर यूनियन की सख्ती

यूनियन ने मनमाने किराए की शिकायतों पर भी सख्त रुख अपनाया है। झोटवाड़ा, ढेहर के बालाजी और रेलवे स्टेशन क्षेत्र में कुछ चालक मनमाना किराया वसूलते पाए गए। जांच के बाद 20 चालकों की सदस्यता तत्काल प्रभाव से निरस्त कर उन्हें निलंबित कर दिया गया।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery