Saturday, April, 05,2025

हथौड़े से पत्नी और चाची को उतारा मौत के घाट

जयपुर: गणगौर के दिन जयपुर में एक ऑटो चालक ने सोमवार शाम को हथौड़े से सिर पर वार कर अपनी गर्भवती पत्नी और विधवा चाची की निर्मम हत्या कर दी। उसने अपने बेटे को भी मारने का प्रयास किया, लेकिन वह बचकर भाग गया। दोनों की हत्या के बाद चालक ने कमरे में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

बेटे के चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी पहुंचे तो घर के अंदर खून से सनी लाशें पड़ी थीं। इस पर करधनी थाना पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाने के बाद तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए कांवटिया अस्पताल के मुर्दाघर में भिजवा दिया। थाना प्रभारी सवाई सिंह ने बताया कि मृतक पंकज कुमावत (36) अपनी पत्नी सुनीता कुमावत (33), चाची मधु कुमावत (55) और बेटे यांश (9) के साथ बैनाड़ स्टेशन के पास शिव विहार कॉलोनी में रहता था। वह ऑटो चलाने के साथ-साथ फाइनेंस का भी काम करता था।

मोबाइल से खुलेगा राज

पुलिस ने मौके से पंकज, पत्नी और चाची के मोबाइल जब्त किए हैं। तीनों मोबाइल की जांच के बाद पूरे मामले का खुलासा हो सकता है। सर्च ऑपरेशन के दौरान पंकज के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

तीनों बेटों के पास रहती थी मधु

पुलिस ने बताया कि मधु की संतान नहीं थी। पति की मृत्यु के बाद वह अपने जेठ के तीन बेटों के पास रहती थी। उसके दो बेटे हीरापुरा, जयपुर में अलग-अलग जगहों पर रहते हैं। कुछ दिन पहले वह पंकज के पास रहने आई थी।

दो महीने की गर्भवती थी सुनीता

जांच में सामने आया है कि सुनीता दो माह की गर्भवती थी। कुछ दिन पहले उसने कॉलोनी की महिलाओं को इस बारे में बताया था। हालांकि, पति-पत्नी के बीच झगड़े की जानकारी पड़ोसियों को नहीं थी।

गृह क्लेश बना हत्या की वजह

सोमवार शाम करीब 4 बजे किसी बात को लेकर पंकज का पत्नी से विवाद हुआ था। इस दौरान उसने सुनीता के सिर पर हथौड़े से वार कर दिया। मां के चिल्लाने की आवाज सुनकर बेटा यांश कमरे से बाहर आया तो पंकज ने उस पर भी हमला करने की कोशिश की। शोर-शराबा सुनकर कमरे में बैठी विधवा चाची मधु बाहर आई, तब पंकज ने उन पर भी हथौड़े से वार कर दिया। दोनों की हत्या के बाद वह कमरे में जाकर फंदे से झूल गया।

बच्चों ने घर से भागकर बचाई जान

पुलिस के अनुसार, घटना के समय पंकज का बेटा यांश अपनी मौसी के बेटे हिमांक के साथ कमरे में बैठकर टीवी देख रहा था। तभी उसने मां की चीखें सुनीं और बाहर आकर देखा कि उसकी मां फर्श पर पड़ी थीं और पापा उन पर वार कर रहे थे। यांश के चिल्लाने पर दादी मधु आ गई, जिन्होंने उसे बचाकर बाहर भगाने की कोशिश की, लेकिन तब तक पंकज ने मधु पर भी हमला कर दिया। यांश और हिमांक डरकर घर से भाग निकले और चिल्लाने लगे। उनकी आवाज सुनकर लोग घरों से बाहर आए, तब तक पंकज कमरे में जाकर फांसी लगा चुका था।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery