Thursday, April, 10,2025

करतारपुरा नाला क्षेत्र में नहीं तोड़ने देंगे मकानः कालीचरण

जयपुर: विधानसभा में शुक्रबार को मालवीयनगर विधायक कालीचरण सराफ ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिए करतारपुरा नाले का डिमार्केशन कर पक्का करने और सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाने का मुद्दा उठाया। सराफ ने नाला क्षेत्र में जोगीए की ओर से करीब 500 मकानों पर लाल निशान लागने का विरोध करते हुए कहा कि लाल निशान लगाने से जनता दहशत में है। किसी भी हाल में मकान नहीं तोड़ने देंगे। उन्होंने नाले की चौड़ाई 30 मीटर रखने पर भी आपत्ति जताई। उन्होंने नाले की रिपोर्ट दोबारा तैयार करवा कर चौड़ाई 25 मीटर रखने, मीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाने और दोनों तरफ सड़क बनाने के बजाय पेड़ लगाने की बात कही। इस पर यूडीएच मंत्री झावर सिंह खरो ने कहा कि करतारपुरा नाले को लेकर हाई कोर्ट में रिपोर्ट दी गई है। रिपोर्ट में 30 मीटर चौड़ाई रखी है। हम कोर्ट में फिर से रिपोर्ट देने का आग्रह करेंगे। कोर्ट की अनुमति के बाद नाले की चौड़ाई 25 मीटर करने का प्रयास करेंगे। इसमें नाले के आस पास बने मकानों का भी ध्यान रखा जाएगा। इस दौरान सराफ ने 2018 में ट्रीटमेंट प्लांट की राशि स्वीकृत करने के बाद भी इसे नहीं बनाने की बात कही। खर्रा ने कहा कि 2018 से 2025 तक क्या हुआ, इस पर नहीं जाना चाहेंगे। हाई कोर्ट की अनुमति के हिसाब से उपयुक्त काम करेंगे। ध्यान रखेंगे कि कम से कम लोगों को तकलीफ हो।

... तो व्यापारियों से कौन बात करेगा: शर्मा

बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा ने प्रदेश में मंही व्यापारियों की हड़ताल का मामला उठाया। उन्होंने सवाल किया कि कृषि मंत्री कहां हैं? व्यापारियों से बात कौन करेगा? शर्मा ने कहा कि कृषि मंत्री किरोड़ीलाल छुट्टी पर है, तो सरकार दूसरे मंत्री को जिम्मा दें। मुख्यमंत्री को इस मामले में हस्तक्षेप कर बात करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हड़ताल के कारण प्रदेश की 247 मंडियां बंद पड़ी हैं। इससे किसानों का नुकसान हो रहा है। वहीं, नोहर विधायक अमित चाचाण ने स्थगन प्रस्ताव के माध्यम से फसल बीमा क्लेम का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि कृषि बीमा कंपनियां किसानों को क्लेम देने में तरह-तरह की अड़चनें डाल रही हैं। सैटेलाइट से खेत के चयन की बजाय कटाई के आधार पर नुकसान का आकलन किया जाए। समस्या को लेकर किसान हनुमानगढ़ में धरने प्रदर्शन कर रहे हैं।

पंचायत समिति सदस्यों को अधिकार की मांग

स्थगन प्रस्ताव के जरिए पीपल्दा विधायक चेतन पटेल ने पंचायत समिति के सदस्यों को भी अधिकार देने की मांग रखी। उन्होंने कहा कि सरपंच व प्रधान की तरह पंचायत समिति सदस्यों को 10 हजार रुपए भत्ता मिले। साथ ही, पंचायतों की कोरम बैठक के निर्णय में इनको शामिल करना चाहिए। खानपुर विधायक सुरेश गुर्जर ने मुंकदरा और दरें की नाल के बीच लगने वाले जाम का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि जाम के कारण एक माह में एंबुलेंस में चार लोगों की मौत हो गई। इस पर मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि सरकार ने इसके लिए 46 करोड़ रुपए उपलब्ध करवाए हैं।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery