Thursday, January, 29,2026

बारिश भी नहीं रोक सकी कदमताल, परेड की रिहर्सल शुरू

जयपुर: गुलाबी नगरी वर्ष 2026 में भारतीय सेना के शौर्य, पराक्रम और अनुशासन का साक्षी बनने जा रही है। 78वें आर्मी डे के अवसर पर 15 जनवरी को जगतपुरा के महल रोड पर आयोजित होने वाली भव्य परेड की तैयारियां तेज हो गई हैं।

गुरुवार को नए साल के पहले दिन से ही परेड की रिहर्सल शुरू हो गई। इसमें कैडेट्स ने बारिश के बावजूद पूरे जोश और अनुशासन के साथ मार्च पास्ट किया। यह दृश्य सेना की अटूट भावना और संकल्प का प्रतीक बना। यह पहला अवसर है जब आर्मी डे परेड सैन्य छावनी क्षेत्र के बाहर आमजन के बीच आयोजित की जा रही है। इससे पहले दिल्ली सहित अन्य शहरों में आयोजित परेडों की तरह जयपुर में भी यह आयोजन स्वतंत्रता दिवस परेड की तर्ज पर होगा।

मुख्य परेड में फाइटर जेट्स और हेलिकॉप्टरों का फ्लाई पास्ट, टैक्स, मिसाइल सिस्टम, ड्रोन तकनीक और आधुनिक युद्ध क्षमताओं का प्रदर्शन किया जाएगा। नेपाल आर्मी बैंड की सहभागिता परेड को और भी विशेष बनाएगी। 'समर्थ भारतीय सेना थीम पर आधारित यह परेड 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता को भी रेखांकित करेगी। रिहर्सल के दौरान बारिश ने अभ्यास में कोई बाधा नहीं डाली। कैडेट्स ने पूरे उत्साह के साथ मार्च पास्ट और अन्य ड्रिल्स का अभ्यास किया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इसे जयपुर और पूरे राजस्थान के लिए गौरव का क्षण बताते हुए कहा कि यह आयोजन सेना और नागरिकों के बीच के बंधन को और मजबूत करेगा।

SMS स्टेडियम में 15 जनवरी को 'शौर्य संध्या 2026'

जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में 15 जनवरी को 'शौर्य संध्या 2026' का आयोजन किया जाएगा। इसमें 1000 ड्रोन का विशेष शो होगा। कार्यक्रम में पारंपरिक युद्ध कलाओं का प्रदर्शन और ऑपरेशन सिंदूर पर आधारित लाइट एंड साउंड शो होगा। इसका पूर्वाभ्यास 10 जनवरी को किया जाएगा। वहीं आमजन को सेना से रूबरू कराने के लिए 8 से 12 जनवरी तक सीकर रोड स्थित भवानी निकेतन कॉलेज परिसर में 'नो योर आर्मी' प्रदर्शनी आयोजित होगी, जहां सेना की आधुनिक हथियार प्रणालियों और रक्षा तकनीक को नजदीक से देखा जा सकेगा।

यातायात व्यवस्था में बदलाव

परेड और रिहर्सल को लेकर यातायात व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है। गुरुवार से 15 जनवरी 2026 तक एनआरआई चौराहा से बॉम्बे हॉस्पिटल चौराहा तक महल रोड पर सुबह 5 से दोपहर 1 बजे तक सामान्य यातायात बंद रहेगा। इस दौरान आसपास की कॉलोनियों के गेट और छोटे रास्तों से महल रोड पर कोई वाहन नहीं आएगा।

वैकल्पिक मार्गों से ट्रैफिक डायवर्ट

ट्रैफिक पुलिस ने वैकल्पिक मार्ग तय किए हैं। खाटूश्याम सर्किल से एनआरआई चौराहा और अक्षयपात्र की ओर जाने वाला ट्रैफिक हल्दीघाटी मार्ग और वीआईटी रोड से डायवर्ट किया गया है। विधाणी चौराहा से बॉम्बे हॉस्पिटल की ओर वाहन केंद्रीय विहार मार्ग से निकाले जा रहे हैं। राणा सांगा मार्ग, गोनेर रोड और अन्य दिशाओं से आने वाले वाहनों के लिए भी समानांतर मार्गों का उपयोग अनिवार्य किया गया है। कार्यक्रम में शामिल होने वाले दर्शकों के लिए हल्दीघाटी मार्ग और राणा सांगा मार्ग पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery