Thursday, January, 29,2026

आर्मी डे परेड में दिखेगा सेना का शौर्य

जयपुर: राजधानी जयपुर में पहली बार भारतीय सेना के वीर योद्धा अपने हथियारों के साथ रणभूमि जैसा कौशल दिखाएंगे। लड़ाकू विमानों और हेलीकॉप्टर्स की फ्लाई-पास्ट टुकड़ियां भी आसमान में रोमांचक करतब दिखाएंगी।

78वें आर्मी डे परेड के अवसर पर जयपुर में देशभक्ति से ओत-प्रोत भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि तैयारियां समयबद्ध रूप से पूरी की जाएं तथा परेड स्थल पर अतिथियों और आमजन के लिए बैठने, परिवहन, यातायात, पार्किंग और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। मुख्यमंत्री ने 15 जनवरी को जगतपुरा स्थित महल रोड पर आयोजित होने वाली परेड में अधिक से अधिक लोगों के पहुंचने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना हर देशवासी का गर्व है और पहली बार सैन्य छावनी से बाहर जयपुर में आर्मी डे परेड का आयोजन पूरे राजस्थान के लिए गौरव का विषय है, जो सेना और नागरिकों के बीच विश्वास को और मजबूत करेगा।

देखेंगे डेढ़ लाख लोग प्रतिदिन मुख्य परेड

सेना के अधिकारियों ने बैठक में आनकारी दी कि 15 जनवरी को मुख्य आर्मी डे परेड आयोजित होगी, जबकि 9, 11 और 13 जनवरी को आमजन इसके रिहर्सल कार्यक्रम देख सकेंगे। प्रत्येक दिन करीब डेढ़ लाख दर्शक परेड के साक्षी बनेंगे। मुख्यमंत्री ने स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थियों, नारी शक्ति, पूर्व सैनिकों और आमजन की व्यापक सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। परेड में नेपाल आर्मी बैंड भी हिस्सा लेगा। सेना दिवस पर 15 जनवरी को एसएमएस स्टेडियम में शौर्य संध्या-2026 आयोजित होगी।

पीड़ितों की समस्या का तुरंत समाधान कर रहे मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर जनसुनवाई कर आमजन की परिवेदनाएं सुनीं और अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया। उन्होंने जनकल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायतों का त्वरित और संवेदनशील समाधान हो। ग्रामीण विकास, कृषि, गृह, राजस्व, जेडीए, नगर निगम, शिक्षा, चिकित्सा व पेयजल से जुड़ी शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए गए। लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी।

जल एवं सिंचाई परियोजनाएं समय पर पूरी करने के निर्देश

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में जल संसाधन विभाग की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने प्रदेश में संचालित जल एवं सिंचाई परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए कार्यों को तय समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में पीकेसी-ईआरसीपी और यमुना जल परियोजना की विशेष रूप से विस्तार से समीक्षा की गई, जिसकी प्रगति रिपोर्ट पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत की गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि ये परियोजनाएं राज्य की जल सुरक्षा और कृषि विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं, इसलिए किसी भी स्तर पर देरी बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने गुणवत्ता बनाए रखने और विभागीय समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव अभय कुमार सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery