Thursday, January, 29,2026

सेना के जांबाजों ने दिखाया 'दम' जयपुर में गूंजा 'जय हिंद'

जयपुर: भारतीय सेना के 78वें सेना दिवस के उपलक्ष्य में जगतपुरा के हरे कृष्ण मार्ग पर आयोजित परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल का रविवार को दूसरा दिन रहा। हजारों की संख्या में जुटे नागरिकों ने सेना के जवानों के अनुशासन, साहस और आधुनिक सैन्य शक्ति का जीवंत प्रदर्शन देखा।

यह रिहर्सल सुबह साढ़े आठ बजे शुरू हुई और दोपहर करीब डेढ़ बजे तक चली। इस दौरान अत्याधुनिक टैंक और मिसाइल सिस्टम से लेकर आसमान में लड़ाकू हेलीकॉप्टरों तक ने भारतीय सेना की ताकत का भव्य प्रदर्शन किया। जवानों के हैरतअंगेज करतब, ह्यूमन पिरामिड से सुदर्शन चक्र तक सेना के मोटरसाइकिल राइडर्स ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा। सात बाइकों पर 27 जवान एक साथ ह्यूमन पिरामिड बनाते नजर आए। जवानों ने सुदर्शन चक्र जैसी आकृति बनाकर भी दर्शकों को चकित कर दिया। एक ही समय में एक पहिए पर सवारी और राष्ट्रीय प्रतीकों का निर्माण जैसे करतबों ने जमकर तालियां बटोरीं।

आकर्षण का केंद्र रहे आधुनिक हथियार और वाहन

फुल ड्रेस रिहर्सल में K-9 वज्र-टी टैंक, मल्टीपल रॅकिट लॉन्चर, 300 किमी रेंज वाला रॉकेट लॉन्चर, अपाचे AH-64E, चीता और चेतक हेलीकॉप्टर आकर्षण के केंद्र रहे। भैरव बटालियन ने अपनी विशेष क्षमताओं का प्रदर्शन किया। साथ ही भारतीय सेना की घुड़सवार बटालियन ने भी रिहर्सल में भाग लिया। सेना के बैंड की शानदार संगीतमय प्रस्तुति से पूरा माहौल देशभक्ति से ओतप्रोत नजर आया।

रजिस्ट्रेशन को लेकर लगी कतारें

देशभक्ति के जज्बे से ओत-प्रोत हर वर्ग के लोग हजारों की संख्या में रजिस्ट्रेशन कराने पहुंच रहे हैं। सबसे पहले sso.rajasthan. gov.in पर SSO ID से लॉगिन करें। इसके बाद Citizen App में जाकर 'Army Day Parade Registration' विकल्प चुनें। दो कॉलम भरकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें। रजिस्ट्रेशन के बाद मोबाइल पर SMS से पुष्टि संदेश प्राप्त होगा।

सेना परिवार के एक सदस्य के रूप में यहां मौजूद हूं: दीया कुमारी

उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने रविवार को जयपुर के भवानी निकेतन में भारतीय सेना की ओर से आयोजित भव्य सैन्य उपकरण प्रदर्शनी में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने नारी शक्ति और साहस को समर्पित 'साइक्लिंग फॉर द नेशन' को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर दीया कुमारी ने कहा कि वह स्वयं एक आर्मी फैमिली से आती हैं। उनके पिता भारतीय सेना में सेवाएं दे चुके हैं और युद्ध के दौरान नेतृत्व भी किया था। उन्होंने कहा कि आज वे यहां केवल उप मुख्यमंत्री के रूप में नहीं, बल्कि सेना परिवार के एक सदस्य के रूप में मौजूद हैं। सेना का शौर्य और बलिदान हर नागरिक को प्रेरित करता है। इस अवसर पर सप्तशक्ति कमांड के आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह भी उपस्थित रहे।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery