Thursday, January, 29,2026

देशभक्ति के रंग में रंगा जयपुर...

जयपुर: भारतीय सेना के 78वें आर्मी डे की तैयारियां जोरों पर हैं। जयपुर के जगतपुरा स्थित ल रोड (हरे कृष्ण मार्ग) महल पर शुक्रवार को पहली फुल ड्रेस रिहर्सल शुरू हुई। यह परेड एनआरआई चौराहा से बॉम्बे हॉस्पिटल चौराहा तक आयोजित की गई। मुख्य परेड 15 जनवरी को होगी, जबकि सार्वजनिक रिहर्सल 9, 11 और 13 जनवरी को आयोजित की जाएंगी।

रिहर्सल में भारतीय सेना के साहस और पराक्रम को दर्शाते हुए आधुनिक हथियारों का प्रदर्शन किया गया। विशेष रूप से ऑपरेशन सिंदूर में दुश्मन के सैन्य ठिकानों को ध्वस्त करने वाले हथियारों की झलक देखने को मिली। इनमें एमबीटी अर्जुन टैंक, आकाश एयर डिफेंस सिस्टम, ब्रह्मोस मिसाइल, टी-90 टैंक, एम-777 हॉवित्जर सहित अन्य स्वदेशी हथियार शामिल रहे। लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह और मेजर जनरल रोहित मेहरोत्रा ने रिहर्सल का निरीक्षण किया, जबकि मेजर जनरल रोहित मेहरोत्रा ने परेड की सलामी ली।

सीकर रोड पर 'नो योर आर्मी' प्रदर्शनी हाउसफुल

सीकर रोड स्थित भवानी निकेतन कॉलेज में आयोजित 'नो योर आर्मी' प्रदर्शनी में भी भारी भीड़ उमड़ी। प्रदर्शनी हाउसफुल हो गई और पार्किंग पूरी भर जाने पर गेट बंद करने पड़े। आधुनिक हथियारों, ड्रोन और रक्षा प्रणालियों के प्रदर्शन ने आमजन को खासा आकर्षित किया। हालांकि, ट्रैफिक पुलिस की सख्ती के चलते बाहर खड़े दोपहिया वाहनों को नो पार्किंग जोन बताकर उठाया गया, जिससे आमजन को असुविधा का सामना करना पड़ा। यह प्रदर्शनी 12 तक चलेगी।

जनता का जोश और भारी भीड़

परेड मार्ग पर हजारों की संख्या में आमजन उमड़े। लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था। परिवारों, युवाओं और बच्चों ने तालियों की गड़गड़ाहट से जवानों का हौसला
बढ़ाया। यह पहली बार है जब आर्मी डे परेड सैन्य छावनी के बाहर सार्वजनिक रूप से आयोजित की जा रही है, जिससे बड़ी संख्या में लोग इसे प्रत्यक्ष देख सकेंगे।

सेना के शौर्य का भव्य प्रदर्शन

फुल ड्रेस रिहर्सल में भारतीय सेना के शौर्य, अनुशासन और आधुनिक तकनीक का अद्भुत प्रदर्शन देखने को मिला। रिहर्सल की शुरुआत - सेना बैंड की जोशपूर्ण प्रस्तुति और गैलेंट्री अवार्ड विजेता अधिकारियों - की सलामी से हुई। इसके बाद अनुशासित मार्चिग, घुड़सवार टुकड़ियों और मोटरसाइकिल स्टंट ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया।
जवानों ने पिरामिड बनाकर, एक टायर पर बाइक चलाकर और राष्ट्रीय प्रतीकों का प्रदर्शन कर सबका ध्यान खींचा। रोबोटिक डॉग्स ने निगरानी क्षमताओं का जीवंत प्रदर्शन किया। पहली बार शामिल नई भैरव बटालियन ने ड्रोन आधारित ऑपरेशंस और ऑल-टेरेन व्हीकल की ताकत दिखाई।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery