Monday, April, 21,2025

पशुपालन सचिव के खिलाफ असंतोष आईएएस समित शर्मा में 'अनुशासन का जुनून', कर्मचारी कर रहे विरोध

जयपुर: पशुपालन विभाग के प्रदेशभर के कर्मचारी अपने विभाग के सचिव आईएएस समित शर्मा के खिलाफ धरने-प्रदर्शन कर रहे हैं। सोमवार को राजधानी जयपुर में एक बड़ी सभा कर इन्होंने जमकर 'समित शर्मा गो-बैक' की नारेबाजी की। साथ ही अपने आंदोलन को और उग्र करने की चेतावनी भी दी।

समित शर्मा का कसूर यह है कि वे अपने कर्मचारियों को अनुशासन का पाठ पढ़ाना चाहते हैं और 'कामचोरी' की उनकी आदत पर अंकुश लगा रहे हैं, लेकिन कर्मचारी हैं कि न कुछ सीखना चाहते हैं और ना ही सुधरने को तैयार हैं। सरकारी नौकरी में 'डिसीप्लेन' के कट्टर समर्थक 2004 बैच के इन अति-उत्साह आईएएस ने 6 महीने पहले ही इस विभाग की कमान संभाली है। आते ही उन्होंने हमेशा की तरह विभाग में अनुशासन कायम करने का बीड़ा उठा लिया। कमियों, खामियों और गड़बड़ियों को चुस्त-दुरुस्त करने में जुट गए, लेकिन भ्रष्टाचार और वित्तीय अनियमितताओं से ज्यादा 'फोकस' उनका अनुशासन पर है। समूचे प्रदेश में कुल 10 हजार 500 वेटरनरी हॉस्पिटल्स और सब सेंटर्स हैं। इनमें लगभग 20 हजार वेटरनरी डॉक्टर्स और लाइव स्टाक असिस्टेंट्स (कंपाउंडर) कार्यरत हैं। जांच में पाया गया कि छोटी जगहों पर कई सारे 'सब सेंटर्स' खुलते ही नहीं हैं और उन पर ताले लटके हैं। बहुत से मामलों में स्टाफ केवल हाजिरी भरने आता है।

कई महिला स्टाफ ने अपनी जगह मामूली भुगतान पर फर्जी लोगों को ड्यूटी पर लगा रखा है। हाजिरी रजिस्टरों में धांधलियां हो रही हैं। समित शर्मा को यह सब फर्जीवाड़ा, कामचोरी और पोलपट्टी बर्दाश्त नहीं है। इन सबके खिलाफ वे कठोर एक्शन लेने में जुट गए हैं। दो डॉक्टरों सहित 30 स्टाफ मेंबर्स को सस्पेंड कर चुके हैं और इतनों को ही और सस्पेंड करने की तैयारी है। दो अति प्रभावशाली महिला कर्मचारियों का जयपुर से बाहर बीकानेर और जोधपुर ट्रांसफर कर दिया है। पूरे 20 हजार के स्टाफ पर उन्होंने कठोर व प्रभावी अटेंडेंस मॉनिटरिंग सिस्टम लागू किया है। ड्यूटी टाइम पर 'कार्यस्थल' से बाहर रहने वालों पर उनके मूवमेंट की जानकारी रखने के लिए बाकायदा 'वीडियो मॉनिटरिंग' सिस्टम लागू किया गया है। इस सिस्टम के जरिए हाजिरी लगाकर पूरे दिन गायब हो जाने वालों पर अंकुश लगाने का प्रयास है।

समित शर्मा ने 'सच बेधड़क' से कहा कि उनका स्पष्ट ध्येय है कि सभी पशुपालन संस्थान हर दिन पूरे समय खुलें, वहां सेवाप्रदाता स्टाफ मौजूद रहे और हर आने वाले को वांछित सेवाएं मिलें। प्रदेश के दूर-दराज इलाकों तक में प्रत्येक पशुपालक को वो सब सेवाएं व सुविधाएं प्राप्त हों, जो सरकार ने मुहैया करवा रखी हैं। स्पष्ट है कि राज्य कर्मियों की वर्षों से चली आ रही कार्यशैली, आचरण और आदतों के खिलाफ समित शर्मा ने पिछले 6 महीने में कठोरता और चुस्ती-दुरुस्ती का जो अभियान चलाया है, वह विभाग के स्टाफ को बर्दाश्त नहीं हो रहा है। इसलिए वे 'समित शर्मा वापस जाओ' की नारेबाजी और आंदोलन कर रहे हैं।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery