Sunday, October, 05,2025

आधा घंटा एयर स्पेस में घूमती रही फ्लाइट... यात्रियों की अटकी सांसें

जयपुर: जयपुर एयरपोर्ट पर गुरुवार सुबह एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट टचडाउन के बाद फिर से टेक-ऑफ कर गई। लगभग 30 मिनट तक फ्लाइट जयपुर एयर स्पेस में ही घूमती रही। लैंडिंग के दौरान पायलट को अचानक गो-अराउंड (दोबारा टेक-ऑफ) करना पड़ा। इस घटना ने विमान में सवार करीब 140 यात्रियों की सांसें अटका दीं, लेकिन पायलट की सतर्कता और कुशलता से विमान सुरक्षित उतर गया। गुरुवार सुबह 8:05 बजे फ्लाइट हैदराबाद से जयपुर एयर स्पेस में पहुंची। पायलट ने 8:08 बजे लैंडिंग की कोशिश की, लेकिन हवाई पट्टी पर टचडाउन के कुछ सेकंड बाद लैंडिंग सफल नहीं होने पर विमान को दोबारा उड़ान भरनी पड़ी। इसके बाद विमान करीब 30 मिनट तक जयपुर एयर स्पेस में चक्कर लगाता रहा। इस दौरान यात्रियों में घबराहट का माहौल रहा। सुबह 8:35 बजे पायलट ने दोबारा लैंडिंग का प्रयास किया और 8:40 बजे विमान सुरक्षित रूप से जयपुर एयरपोर्ट पर उतर गया।

पायलट की सतर्कता ने बचाई जान

जयपुर एयरपोर्ट पर हुई इस घटना ने यात्रियों को डर के पल जरूर दिए, लेकिन पायलट की सतर्कता और तकनीकी कौशल ने बड़ा हादसा टाल दिया। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन यात्रियों ने पायलट की जमकर तारीफ की।

एक दिन पहले भी हुई थी परेशानी

इससे एक दिन पहले बुधवार को एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक अन्य फ्लाइट IX-1954 में तकनीकी खराबी ने यात्रियों को परेशान किया। यह फ्लाइट जयपुर से गुवाहाटी के लिए शाम 6:50 बजे उड़ान भरने वाली थी। बोर्डिंग पूरी होने के बाद सभी यात्री विमान में सवार हो चुके थे, लेकिन टेक-ऑफ से ठीक पहले पायलट को तकनीकी खराबी का पता चला। पायलट ने तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क कर उड़ान रद्द कर दी और विमान को एप्रन में पार्क किया गया। एयर इंडिया एक्सप्रेस की इंजीनियरिंग टीम ने करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद खराबी को ठीक किया। रात 11:12 बजे फ्लाइट ने गुवाहाटी के लिए उड़ान भरी। इस देरी से कई यात्रियों को असुविधा हुई, खासकर उन लोगों को जो गुवाहाटी से कनेक्टिंग फ्लाइट्स लेने वाले थे।

21 दिन बाद फिर शुरू हुई जयपुर-कुल्लू फ्लाइटः इधर, अलायंस

एयरलाइंस ने जयपुर से कुल्लू के लिए अपनी फ्लाइट 91-805 का संचालन गुरुवार से फिर शुरू कर दिया। 21 अगस्त को संचालन कारणों से बंद की गई इस फ्लाइट को यात्रियों की सुविधा के लिए दोबारा शुरू किया गया है। गुरुवार सुबह फ्लाइट ने जयपुर से कुल्लू के लिए उड़ान भरी।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery