Tuesday, November, 04,2025

हवा चली और प्रदूषण घटा, रेड से येलो जोन में लौटा जयपुर

जयपुर: राजधानी जयपुर में हवा चलने और मौसम साफ होने से गुरुवार को वायु प्रदूषण में रिकॉर्ड कमी दर्ज की गई। बुधवार को रेड जोन में पहुंचा जयपुर गुरुवार को येलो जोन में लौट आया। शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) घटकर 139 दर्ज किया गया। इससे शहरवासियों ने राहत की सांस ली। बुधवार को मानसरोवर क्षेत्र में एक्यूआई 311 तक पहुंच गया था, जो अत्यधिक प्रदूषण का संकेत है।

मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को उत्तर-पश्चिमी हवाओं की रफ्तार बढ़ने और बादलों की आवाजाही के कारण प्रदूषक तत्वों का जमाव टूट गया, जिससे वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ। जयपुर कमिश्नरेट क्षेत्र में गुरुवार को सबसे कम प्रदूषण स्तर 95 एक्यूआई दर्ज किया गया, जो ग्रीन जोन में था। इसके साथ ही प्रदेश के अन्य जिलों में भी प्रदूषण स्तर में उतार-चढ़ाव देखा गया। धौलपुर सबसे प्रदूषित शहर रहा, जहां एक्यूआई 305 दर्ज किया गया। इसके अलावा भिवाड़ी 239, भरतपुर 255, करौली 268, सवाई माधोपुर 253 और टोंक 251 एक्यूआई के साथ ऑरेंज जोन में रहे। वहीं अजमेर में 119, दौसा में 168 और चित्तौड़गढ़ में 195 एक्यूआई दर्ज किया गया, जबकि अधिकांश जिलों में एक्यूआई 100 से 150 के बीच येलो जोन में रहा।

दिन में धूप और रात में हल्की ठंडक बढ़ी

प्रदेश में रात में तापमान कम होने से सर्दी का अहसास होने लगा। बुधवार रात को सीकर में सबसे कम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं पिलानी, चूरू, नागौर, झुंझुनूं, लूणकरणसर सहित कई इलाकों में तापमान तीन डिग्री से अधिक गिरा। जयपुर में तापमान गिरकर 20.4 डिग्री सेल्सियस रहा। दिन में अधिकतम तापमान बाड़मेर में 37.4, जैसलमेर में 36.3, जोधपुर में 35, बीकानेर में 34.8 और जयपुर में 32.8 डिग्री सेल्सियस रहा।

26-29 अक्टूबर तक हो सकती है बारिश

मौसम में एक बार फिर बदलाव की संभावना है। मौसम केंद्र के अनुसार 25 अक्टूबर से एक वेदर सिस्टम एक्टिव हो सकता है। जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के कोटा और उदयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में 26 से 28 अक्टूबर के दौरान बादल छा सकते हैं और कहीं-कहीं बारिश भी हो सकती है। शेष अधिकांश भागों में मौसम साफ रहने की संभावना है। आगामी दिनों में राज्य के अधिकांश भागों में न्यूनतम तापमान में 1-2 डिग्री की गिरावट आ सकती है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery