Thursday, January, 29,2026

दम घोंट रही जयपुर की हवा जनवरी में ग्रीन जोन गायब

जयपुर: गुलाबी नगरी जयपुर अपनी ऐतिहासिक धरोहर और सांस्कृतिक विरासत के लिए विश्वविख्यात है, लेकिन इन दिनों गंभीर पर्यावरणीय संकट की चपेट में है। वर्ष 2026 की शुरुआत से ही शहर की हवा जहरीली बनी हुई है, जिससे आमजन की सेहत पर गहरा खतरा मंडराने लगा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) एवं राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (आरएसपीसीबी) के आंकड़े इस स्थिति की गंभीरता को उजागर करते हैं।

जनवरी के पहले 17 दिनों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) लगातार खराब श्रेणी में बना रहा। डॉक्टरों के अनुसार यह स्थिति स्वास्थ्य के लिए अत्यंत हानिकारक है। मुख्य कारण और मौसमी प्रभाव विशेषज्ञों के अनुसार, जयपुर में प्रदूषण के प्रमुख स्रोत वाहनों की बढ़ती संख्या, निर्माण कार्य, औद्योगिक इकाइयां और पड़ोसी राज्यों से आने वाली धूल हैं। सर्दियों में तापमान गिरने से प्रदूषक हवा में नीचे रह जाते हैं, जिससे 'इनवर्जन लेयर' बनती है और प्रदूषण बढ़ता है। इस साल की शुरुआत असामान्य रूप से खराब रही, जो सर्दी में सामान्य रूप से होने वाले प्रदूषण से कहीं अधिक है।

14 से 17 जनवरी (चिंताजनक स्थिति)

14 जनवरी को AQI 218 (PM2.5) के साथ शहर फिर रेड जोन में पहुंच गया। 15 जनवरी को AQI 185 और 16 जनवरी को AQI 174 (PM10) के साथ जयपुर शहर येलो जोन में रहा। 17 जनवरी को एक बार फिर रेड जोन दर्ज किया गया। सीतापुरा स्थित स्टेशन पर AQI 213 रिकॉर्ड किया गया। शहर में कुल 6 में से 5 एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन सक्रिय हैं और उनके आंकड़े भी लगातार चिंताजनक बने हुए हैं।

जनवरी में AQI की चिंताजनक स्थिति

जयपुर शहर का एक्यूआई पूरे महीने में मॉडरेट (येलो जोन) और पुअर (रेड जोन) श्रेणियों में ही घूमता रहा। ग्रीन जोन, जो अच्छी या संतोषजनक हवा (एक्यूआई 0-100) को दर्शाता है, इस नए साल में एक बार भी दर्ज नहीं किया गया। यह बेहद चिंताजनक है, इसके विपरीत, येलो जोन (AQI 101-200) में सांस की बीमारियों वाले लोगों को विशेष सावधानी बरतनी पड़ती है, जबकि रेड जोन (एक्यूआई 201-300) में सभी लोगों के लिए स्वास्थ्य जोखिम बढ़ जाता है, जैसे सांस फूलना, आंखों में जलन और हृदय संबंधी समस्याएं होती।

 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery