Sunday, August, 24,2025

जज के पिता और भाई का मर्डर करने वाला 15 साल बाद अरेस्ट

जयपुर: जयपुर से गई पुलिस मुख्यालय की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) टीम ने 15 साल पुराने डबल मर्डर केस में - बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने शुक्रवार को गाजियाबाद से फरार चल रहे पांच लाख के इनामी आरोपी प्रवीण कुमार उर्फ लाला को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर वर्ष 2010 में तत्कालीन जिला न्यायाधीश रामेश्वर दयाल रोहिल्ला के परिवार पर हमला करने - और हत्या के आरोप हैं। सीबीआई ने आरोपी की गिरफ्तारी पर 5 लाख रुपए का इनाम घोषित किया हुआ था। दरअसल, 29 जुलाई 2010 को भरतपुर जिले के कामां कस्बे में तत्कालीन जज रामेश्वर दयाल रोहिल्ला के परिवार पर प्रवीण उर्फ लाला ने अपने तीन सगे भाइयों-बबलू, परसराम और डालचंद के साथ मिलकर हमला किया था। इस हमले में जज के पिता खेमचंद रोहिल्ला और भाई गिर्राज प्रसाद की मौत हो गई थी।

वहीं, उनके भाई एडवोकेट राजेंद्र प्रसाद रोहिल्ला, प्रमिला और अंजू गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घटना के बाद सभी आरोपी फरार हो गए थे। शुरुआती दौर में पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था, फिर 2011 में केस की जांच सीबीआई को सौंप दी गई। जांच में सीबीआई ने इन सभी को आरोपी माना। सीबीआई ने दो साल बाद पदम सिंह और डालचंद को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन परसराम और प्रवीण फरार हो गए। दोनों पर 5-5 लाख रुपए का इनाम घोषित कर दिया गया था।

फरारी के दौरान किसी से नहीं किया संपर्क

गौरतलब है कि आरोपी की बड़ी बहन भी गाजियाबाद में उससे 2 किलोमीटर की दूरी पर रहती है, लेकिन फरारी के दौरान वह कभी भी उससे नहीं मिला। आरोपी ने सभी रिश्तेदारों से संपर्क तोड़ रखा था ताकि उसका पता न चल सके। मामले में आरोपी का भाई परसराम अब भी फरार है।

पुलिस टीम डेढ़ साल से कर रही थी पीछा

एडीजी क्राइम दिनेश एमएन ने बताया कि एएसपी सिद्धांत शर्मा की अगुवाई में टीम को डेढ़ साल पहले प्रवीण के गाजियाबाद में छिपे होने की सूचना मिली थी। मामला पुराना होने की वजह से आरोपी का हुलिया काफी बदल गया था। इसके चलते टीम ने गाजियाबाद की 1600 से ज्यादा गलियों में गैस कनेक्शन की केवाईसी के बहाने तलाशी अभियान चलाया। टीम के कांस्टेबल महेंद्र कुमार, राम अवतार और अभिमन्यु कुमार सिंह ने बारीकी से निगरानी की। आरोपी की पुष्टि होने के बाद पुलिस निरीक्षक सुभाष तंवर, हेड कांस्टेबल राधा मोहन, कमल सिंह और रविंद्र की टीम ने दबिश देकर उसे पकड़ लिया।

खुद का और पिता का नाम बदला

गिरफ्तारी के समय आरोपी प्रवीण ने खुद का नाम लक्ष्मण रख लिया और दस्तावेजों में पिता का नाम भी बदलवा लिया। यह गाजियाबाद की एक तंग गली में पत्नी और बच्चों के साथ रह रहा था। आरोपी यहां कम्प्यूटर हार्डवेयर का काम कर रहा था। जांच में सामने आया कि फरार होने के बाद प्रवीण करीब छह माह तक गुजरात में रहा, इसके बाद दिल्ली में एक एक्सपोर्ट कंपनी में नौकरी करने लगा। वहीं काम करने वाली एक युवती से 2013 में शादी कर ली और फिर गाजियाबाद जाकर बस गया।

 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery