Friday, January, 30,2026

जयपुर में 43 हजार लीटर मिलावटी घी किया जब्त

जयपुर: प्रदेश में आमजन की सेहत से खिलवाड़ का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में जयपुर में नकली पनीर और घी पर कार्रवाई के बाद 'शुद्ध आहार-मिलावट पर वार' अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा विभाग ने एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस बार जयपुर के माचेड़ा इलाके में स्थित गिरधर मिल्क फूड प्रोडक्ट नामक फर्म से जुड़े 43,421 लीटर घी को मिलावट के संदेह में मौके पर ही जब्त किया गया।

यह घी भोग विनायक, हरियाणा क्रीम और नक्ष डेयरी जैसे ब्रांड नामों से बाजार में बेचा जा रहा था। खाद्य सुरक्षा आयुक्त डॉ. टी. शुभमंगला ने बताया कि जयपुर में श्याम विहार कॉलोनी, माचेड़ा स्थित फर्म गिरधर मिल्क फूड प्रोडक्ट भोग विनायक ब्रांड से घी का उत्पादन करती है। प्रतापगढ़ जिले में भोग विनायक ब्रांड घी के नमूने जांच रिपोर्ट में अनसेफ पाए गए थे। इस पर अतिरिक्त आयुक्त भगवत सिंह एवं अभिहित अधिकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम डॉ. रवि शेखावत के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी दल ने मैसर्स गिरधर मिल्क फूड प्रोडक्ट, माचेडा, जयपुर पर पहुंचकर जांच की तो पाया की फर्म का जो पता खाद्य अनुज्ञा पत्र एवं कार्यालय रिकॉर्ड में है, वहां पर नहीं होकर चोरी-छिपे अन्य स्थान से घी का कारोबार कर रही थी, जो खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम की पूर्ण अवहेलना है।

पहले भी आ चुकी है 'अनसेफ' रिपोर्ट

अतिरिक्त आयुक्त ने बताया कि पूर्व में केंद्रीय प्रयोगशाला जयपुर की रिपोर्ट में भोग विनायक ब्रांड घी का नमूना जांच में अनसेफ पाया गया था। इस पर प्रदेशभर में बाजार से इस घी को तत्काल वापस लिए जाने के लिए आदेश जारी किए गए थे। फर्म के खिलाफ मिली अनियमितताओं के दृष्टिगत खाद्य अनुज्ञा पत्र निरस्त किए जाने की कार्रवाई भी की जा रही है। खाद्य सुरक्षा विभाग ने इसे आमजन के लिए चेतावनी बताते हुए कहा कि ब्रांडेड उत्पादों के नाम पर भी मिलावट का खतरा बना हुआ है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे ताकि लोगों को शुद्ध और सुरक्षित भोजन उपलब्ध कराया जा सके। उपभोक्ताओं को सलाह दी गई है कि घी खरीदते समय FSSAI लाइसेंस नंबर, पैकेजिंग विवरण और ब्रांड की प्रामाणिकता की जांच अवश्य करें।

ब्रांडेड घी के नाम पर नकली का कारोबार

खाद्य सुरक्षा अधिकारी दल ने मौके पर पाया कि इस संस्थान पर एक अन्य फर्म भी संचालित हो रही है, जिसका नाम श्री श्याम मिल्क फूड प्रोडक्ट है। दोनों फर्मों के तीन गोदामों में भोग विनायक ब्रांड का 9065 लीटर घी विभिन्न पैकिंग साइज में, हरियाणा क्रीम ब्रांड का 17741 लीटर एवं नक्ष डेयरी ब्रांड का 16617 लीटर घी विभिन्न पैकिंग साइज में पाया गया। सभी ब्रांड के नमूने लेने के बाद इस 43 हजार 421 लीटर घी को मौके पर सीज किया गया। नमूनों की जांच के बाद खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery