Wednesday, November, 05,2025

रिश्वत के सौदागर बेनकाब

जयपुर: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में पंचायती राज विभाग के अधिशासी अभियंता (एक्सईएन) रामावतार मीणा पुत्र सुगनलाल मीणा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। मीणा वर्तमान में जयपुर के इंदिरा गांधी पंचायती राज विकास संस्थान में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर तैनात हैं। एसीबी की टीमों ने बुधवार सुवह उनके जयपुर, उदयपुर, सवाई माधोपुर, करौली और गंगापुर सिटी सहित एक दर्जन ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की।

प्रारंभिक जांच में मीणा के पास वैध आय से करीब 115% अधिक संपत्ति मिली है, जिसकी अनुमानित कीमत 2.77 करोड़ रुपए से अधिक है। एसीबी की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि ब्यूरो की इंटेलिजेंस विंग को कुछ समय पहले सूचना मिली थी कि रामावतार मीणा ने रिश्वतखोरी और अवैध तरीकों से करोड़ों रुपए की संपत्तियां अर्जित की हैं। सूचना की गोपनीय तस्दीक के बाद मामला मही पाया गया। एसीबी ने एफआईआर दर्ज कर कोर्ट से सर्च वारंट प्राप्त किया। जांच अधिकारी एडिशनल एसपी भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में गठित टीमों ने छापे मारे। सर्च ऑपरेशन देर रात तक जारी रहा और सभी संपत्तियों की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है। एसीबी के अनुसार, मीणा की राजकीय सेवा में नियुक्ति से अब तक की वैध आय की तुलना में अर्जित संपत्तियां करीब 2.77 करोड़ रुपए अधिक हैं, जो 115% को वृद्धि दर्शाती हैं। आरोपी का कार्यालय कक्ष भी इंदिरा गांधी पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास संस्थान, जेएलएन मार्ग, जयपुर में सोल किया गया है। एसीबी ने सभी दस्तावेजों और संपत्तियों को जब्त कर लिया है। मामले को गहन जांच जारी है, और जल्द ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

करोड़ों की जायदाद का मालिक है एक्सईएन

जयपुर के इंदिरा गांधी नगर में 6 बड़े प्लॉट और मकान (लाखों रुपए कीमत के)। रोहिणी नगर, टीलावाला और जगतपुरा के महल रोड पर मुख्य मार्ग पर करोड़ों की जमीने। कोटखावदा (अचलपुरा) में लाखों रुपए की जमीन। गंगापुर सिटी (सवाई माधोपुर) के मुख्य मार्ग, चौराहे और पॉश कॉलोनी में प्लॉट और मकान, जिसमें कर्मचारी कॉलोनी में एक मकान शामिल है। करौली जिले में मूल गांत खिरखिड़ा में 5 बीघा जमीन पर आलीशान फार्म हाउस। इसके अलावा गांव धंधावली (पोस्ट सीमला, सूरोठ के पास, तहसील हिंडौन) में मकान। चाकसू के पास 25 बीघा बेनामी जमीन के दस्तावेज। कुल मिलाकर विभिन्न स्थानों पर जमीनों और निर्माण कार्यों की कीमत वैध आय से करीब 150% अधिक बताई जा रही है, जिसकी फाइनल वैल्यूएशन की जाएगी।

मीणा व परिवार के नाग 08 बैंक खाते

एसीबी को मीणा और उनके परिवार के नाम पर 8 बैंक खाते मिले हैं, जिनमें करोड़ों रुपए के ट्रांजेक्शन के संकेत हैं। इनकी जांच अगले एक दो दिनों में पूरी की जाएगी। एसबीआई में बैंक लॉकर और विभिन्न इंश्योरेंस पॉलिसियों के दस्तावेज भी बरामद हुए है। परिवार के सदस्यों के साथ आधा दर्जन से अधिक बैंक खातों में बड़े लेन-देन पाए गए हैं। पत्नी के नाम पर कंस्ट्रक्शन कंपनी और माइनिंग लीज (करोहों का निवेश)। तलाशी के दौरान करीब 3 लाख रुपए नकद और महंगे लग्जरी वाहन मिले।

रिफंड के लिए ली रिश्वत

एसीबी ने आयकर विभाग जयपुर रेज-प्रथम के मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) विष्णु पारीक को 10 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर चौकी जयपुर नगर तृतीय द्वारा की गई। एडीजी स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि शिकायतकर्ता की फर्म साकेत जैम्स के आयकर रिटर्न वर्ष 2014-15 के मामले में आयकर अपील अधिकरण, जयपुर ने जून 2024 में विभाग को करीब 58 लाख रुपए लौटाने कर आदेश दिया था। विभाग ने 40 लाख लौटाए, जबकि शेष राशि अन्य अपील में होल्ड कर दी। विष्णु पारीक ने 40 लाख लौटाने और शेष राशि दिलाने के एवज में 15 हजार रिश्वत मांगी। सत्यापन के दौरान उसने 5 हजार ले लिए। एसीबी उप महानिरीक्षक द्वितीय आनंद शर्मा के सुपरविजन में एएसपी ज्ञान प्रकाश नवल के नेतृत्व में उप अधीक्षक सुरेश कुमार स्वामी और टीम ने ट्रैप लगाया। आरोपी को रिश्वत लेते पकड़ा गया।

पुलिस का ASI और दलाल 1.30 लाख घूस लेते अरेस्ट

एसीबी ने अलवर में बड़ी कार्रवाई करते हुए कोतवाली थाने के सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) कन्हैयालाल और दलाल मजलिश खान को 1.30 लाख रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। शिकायतकर्ता के खिलाफ दर्ज एफआईआर में फाइनल रिपोर्ट (एफआर) देने और कोर्ट में पेश करने के बदले 1.50 लाख रुपए की मांग की गई थी। 14 अक्टूबर को सत्यापन में दलाल मजलिश ने कन्हैयालाल की मौजूदगी में 1.30 लाख रुपए मांगे। ट्रैप में दलाल ने राशि ली और एएसआई को सौंपी, जहां थाने के जांच कक्ष में टेबल की दराज से रकम बरामद हुई। यह कार्रवाई राजेश सिंह (उप महानिरीक्षक) के सुपरविजन और महेंद्र कुमार (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक) की टीम ने की।

पटवारी ने ली 45 हजार रुपए की घूस

एसीबी की कोटा स्पेशल यूनिट ने प्रधान चौधरी, पटवारी, पटवार हल्का कैथुदा, उप तहसील खातौली को 45 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। परिवादी ने शिकायत की थी कि उसकी कृषि भूमि ग्राम बगावदा की पैमाइश के लिए पटवारी ने 50 हजार रुपए मांगे। सत्यापन में पटवारी ने 5 हजार रुपए लिए और दीपावली से पहले पैमाइश का वादा किया। रेज कोटा के उप महानिरीक्षक आनंद शर्मा के पर्यवेक्षण और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकुल शर्मा के निर्देशन में पुलिस निरीक्षक पृथ्वीराज मीणा ने 19 सितंबर को सत्यापन किया। ट्रैप में पटवारी को 45 हजार रुपए लेते पकड़ा गया।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery