Tuesday, August, 12,2025

रिश्वत देने वाले को ही मिलती थी वर्दी वाली ड्यूटी

जयपुर: राजधानी जयपुर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने होमगार्ड विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार का पर्दाफाश करते हुए दो वरिष्ठ अधिकारियों, कमांडेंट नवनीत जोशी (47) और कंपनी कमांडर चंद्रपाल सिंह (58) को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। दोनों अधिकारी होमगार्ड जवानों से वर्दी वाली फील्ड ड्यूटी दिलाने के बदले हर माह एक हजार से दो हजार रुपए की रिश्वत वसूलते थे। रिश्वत नहीं देने वाले जवानों को सचिवालय, अधिकारियों के घर या गैर-फील्ड ड्यूटी पर भेजकर प्रतिमाह लगभग 3,000 रुपए का नुकसान पहुंचाया जाता था।

एसीबी की जांच में खुलासा हुआ कि दोनों अधिकारियों ने रिश्वत वसूली का एक सुनियोजित सिस्टम बना रखा था। कंपनी कमांडर चंद्रपाल सिंह जवानों से व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर 'बंधी' के रूप में पैसे इकट्ठा करते थे, जो जवान रिश्वत नहीं देते, उन्हें सजा के तौर पर वर्दी वाली ड्यूटी से हटाकर गैर-फील्ड ड्यूटी पर भेजा जाता।

हाल के महीनों में कमांडेंट नवनीत जोशी ने स्वयं जवानों को कार्यालय बुलाकर रिश्वत लेना शुरू कर दिया था। जवानों का कहना है कि वर्दी वाली अच्छी ड्यूटी के लिए मजबूरी में रिश्वत देनी पड़ती थी। एसीबी को जवानों ने बताया कि अधिकारियों की सोच थी कि ट्रैफिक, गश्त या नाकेबंदी की ड्यूटी करने वाले जवान बाहर से अच्छा पैसा कमाते हैं, इसलिए उनसे रिश्वत लेना उचित है। रिश्वत न देने वालों को जबरन पैसे देने के लिए दबाव डाला जाता, चाहे वे बाहर से कमाएं या अपनी जेब से दें।

होमगार्ड एसोसिएशन के अध्यक्ष बोले - पूरे प्रदेश में फैला है भ्रष्टाचार

राजस्थान होमगार्ड एसोसिएशन के अध्यक्ष झलकन सिंह ने दावा किया कि यह भ्रष्टाचार केवल जयपुर तक सीमित नहीं है। पूरे प्रदेश में होमगार्ड जवानों से ड्यूटी, नवीनीकरण और छुट्टी जैसी सुविधाओं के लिए रिश्वत वसूली जा रही है।

ईएमआई की तर्ज पर रिश्वत का नया ट्रेंड

एसीबी की कार्रवाई में एक नया ट्रेंड सामने आया, जहां भ्रष्ट अधिकारी ईएमआई की तर्ज पर किश्तों में रिश्वत क्सूल रहे थे। दोनों अधिकारियों ने एक होमगार्ड जवान के निलंबन को बहाल करने के लिए 2 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी, जिसे 8 मासिक किश्तों में 25,000 रुपए प्रति माह लेने का सौदा किया गया। सोमवार को जयपुर के होमगार्ड कार्यालय में 25 हजार की रिश्वत लेते हुए दोनों को गिरफ्तार किया गया था। इस कार्रवाई ने होमगार्ड विभाग में गहराते भ्रष्टाचार की गंभीर तस्वीर उजागर की है, जिसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग उठ रही है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery