Tuesday, April, 29,2025

बिहानी बैठकों में तालिबानी सोच वाला व्यवहार करते हैं, कार्रवाई की मांग

जयपुर: जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में आईपीएल मैच में फिक्सिंग का आरोप लगाने के बाद राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के एडहॉक कमेटी संयोजक व भाजपा विधायक जयदीप बिहानी पर कार्रवाई की तैयारी शुरू हो गई है। बिहानी को बीसीसीआई ने कारण बताओ नोटिस जारी कर उनके बयान पर स्पष्टीकरण मांगा है। वहीं, एडहॉक कमेटी के सदस्यों ने भी बिहानी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने बिहानी के बयान को निराधार बताते हुए कई गंभीर आरोप लगाए। कमेटी सदस्य धनंजय सिंह खींवसर और धर्मवीर सिंह ने कहा कि जयदीप बिहानी ने जो बयान दिया है, वह गलत है। खींवसर ने कहा कि एडहॉक कमेटी के चेयरमैन जयदीप बिहानी बैठकों में तालिबानी सोच वाला व्यवहार करते हैं।

उन्होंने पास और मैच फिक्सिंग को लेकर जो कहा, वह गलत है, हमने इस मामले पर सरकार को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि बिहानी ने राजस्थान की छवि को धूमिल करने का जो प्रयास किया, उस पर एक्शन लिया जाए। गौरतलब है कि बिहानी ने 19 अप्रैल को एसएमएस स्टेडियम में हुए राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के मैच में राजस्थान रॉयल्स की हार पर मैच फिक्स होने का आरोप लगाया था।

बिहानी पर कार्रवाई की तैयारी

आईपीएल को लेकर विवाद के चलते अब जयदीप बिहानी की आरसीए एडहॉक कमेटी के कन्वीनर पद से विदाई हो सकती है। मामले में स्पोर्ट्स बोर्ड और एडहॉक कमेटी के सदस्यों ने सरकार से कार्रवाई की मांग की है। वहीं, दूसरी तरफ बीसीसीआई ने जयदीप बिहानी को नोटिस जारी किया है। बीसीसीआई ने बिहानी से अपने बयान को लेकर स्पष्टीकरण मांगा है। बिहानी के जवाब से अगर बीसीसीआई संतुष्ट नहीं हुई तो बिहानी के खिलाफ एक्शन लिया जा सकता है।

धनंजय सिंह बने जोधपुर जिला क्रिकेट संघ के निर्विरोध अध्यक्ष

जिला क्रिकेट संघ जोधपुर की नई कार्यकारिणी के बुधवार को चुनाव हुए। इसमें धनंजय सिंह खींवसर को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। इससे पहले धनंजय सिंह नागौर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष थे। एक माह पहले धनंजय सिंह ने नागौर जिला क्रिकेट संघ से इस्तीफा दिया था। वहीं, अरिष्ठ सिंघवी सचिव व भूपेन्द्र सिंह भाटी कोषाध्यक्ष, त्रिभुवन सिंह भाटी, राजू सिंह, निरंजन सिंह राठौड़ व मोइन खान उपाध्यक्ष चुने गए। धनंजय सिंह ने कहा कि लोहावट और जोधपुर तो बरसों से मेरी कर्मभूमि है। बता दें कि जोधपुर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रहे वरुण धनाडिया और कोषाध्यक्ष अरिष्ठ सिंघवी ने तत्कालीन सचिव पर वित्तीय अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए 17 जनवरी 2025 को इस्तीफा दे दिया था।

  Share on

Related News

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery