Thursday, December, 04,2025

ITAT रिश्वत कांड में सहायक रजिस्ट्रार केसी मीणा अरेस्ट

जयपुर: आयकर अपीलीय अधिकरण (आईटीएटी) में फैसलों को प्रभावित करने के कथित रिश्वत रैकेट में सीबीआई ने बुधवार को पांचवीं गिरफ्तारी की। जांच एजेंसी ने सहायक रजिस्ट्रार केसी मीणा को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें 5 दिसंबर तक सीबीआई रिमांड पर भेज दिया गया।

जानकारी के अनुसार, सीबीआई पिछले दो दिनों से मीणा से लगातार पूछताछ कर रही थी। पूछताछ में डॉ. एस. सीता लक्ष्मी (न्यायिक सदस्य), एडवोकेट राजेंद्र सिंह सिसोदिया और सदस्य (अकाउंटेंट) कमलेश राठौड़ के बीच कथित लेनदेन से जुड़े अहम तथ्य सामने आए हैं।

सीबीआई ने पहले की छापेमारी में संदिग्ध लेनदेन से जुड़े आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल रिकॉर्ड भी जब्त किए थे। कोर्ट में पेशी के दौरान सीबीआई की ओर से सीनियर पीपी एस.सी. मीणा और राहुल अग्रवाल ने बताया कि अब तक गिरफ्तार चारों आरोपियों से प्राप्त जानकारी की पुष्टि और केस की कड़ियों को जोड़ने के लिए केसी मीणा से पूछताछ आवश्यक थी।

अदालत ने दलील मानते हुए उन्हें 5 दिसंबर तक रिमांड पर भेज दिया। सूत्रों के अनुसार, सीबीआई अब यह पता लगाने में जुटी है कि किस तरह फैसलों को प्रभावित करने के लिए पैसों का लेनदेन होता था और इसमें कौन-कौन शामिल था। गौरतलब है कि पिछले सप्ताह सीबीआई ने आईटीएटी में बड़ा खुलासा करते हुए 1.40 करोड़ रुपए से अधिक के लेनदेन वाले इस नेटवर्क का पर्दाफाश किया था। इसके बाद से ही आईटीएटी जयपुर में न्यायिक और कानूनी जगत में हलचल मची हुई है। सूत्रों का कहना है कि इस केस में आगे और गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery