Tuesday, August, 12,2025

मॉक ड्रिल में आज बजेगा युद्ध का सायरन... होगा ब्लैक आउट

जयपुर: देशभर में बुधवार को होने वाली मॉक ड्रिल को लेकर प्रदेश में व्यापक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जयपुर, आबूरोड, भीलवाड़ा और सवाई माधोपुर समेत राज्य के 28 शहरों में इस मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा। इस अभ्यास का उद्देश्य आपदा की स्थिति में विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों, प्रशासनिक विभागों और नागरिकों की प्रतिक्रिया और समन्वय क्षमता का मूल्यांकन करना है। राजधानी जयपुर में दो चरणों में मॉक ड्रिल होगी। पहले चरण में शाम 4 बजे चेतावनी सायरन बजाया जाएगा। इसके बाद रात को दूसरा चरण होगा। इसमें शाम 7:58 से 8 बजे तक सायरन बजाया जाएगा। रात के समय ब्लैक आउट अभ्यास किया जाएगा, जिसमें लाइटें बंद रखकर नागरिकों को आपात स्थिति में संभलने के उपायों से अवगत कराया जाएगा।

22 स्थानों पर लगाए हूटर

जिला कलेक्ट्रेट, शास्त्री नगर, पावर हाउस, चांदपोल पावर हाउस, चौगान स्टेडियम, एमआई रोड बीएसएनएल ऑफिस, घाटगेट सेंट्रल जेल, राजभवन, सचिवालय, आमेर जोरावर सिंह गेट, एमएनआईटी, बजाज नगर और दुर्गापुरा सहित अन्य इलाकों में हूटर लगाए गए हैं।

प्रशासन की अपील

मुख्य सचिव सुधांश पंत और जयपुर जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी ने नागरिकों से अपील की है कि मॉक ड्रिल के दौरान घबराएं नहीं, यह केवल एक नियोजित अभ्यास है। सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया है कि वे आपदा के समय की अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दें।

मॉक ड्रिल की तैयारियों की मुख्य सचिव सुधांश पंत ने की समीक्षा

नागरिक सुरक्षा और आपदा प्रबंधन की तैयारियों को लेकर मुख्य सचिव सुधांश पंत की अध्यक्षता में मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से राज्य स्तरीय अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रस्तावित मॉक ड्रिल एवं ब्लैक आउट के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए। मुख्य सचिव ने सभी संचार माध्यमों, सायरनों और अन्य उपकरणों को दुरुस्त कर संचार प्रणाली को सशक्त बनाने के निर्देश दिए। बैठक में कई विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

चीन से आयात घटाएं..., मलेशिया तुर्की को पर्यटन सूची से हटाएं: फोर्टी

केंद्र सरकार द्वारा बुधवार को देशभर में युद्ध जैसी स्थिति में सुरक्षा को लेकर मॉक ड्रिल आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। इस कदम को लेकर फैडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री (फोर्टी) ने केंद्र सरकार के फैसले का समर्थन करते हुए आम जनता और व्यापारियों से प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है। फोर्टी संरक्षक सुरजाराम मील ने कहा है कि वर्तमान परिस्थिति में देश और प्रदेश की जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों की मजबूत करना चाहिए और सरकार द्वारा उठाए गए सभी कदमों का समर्थन करना बाहिए। फोर्टी अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने कहा कि हाल ही में हुए पहलगाम  आतंकी हमले के बाद दुनिया भर के देश भारत के साथ खड़े हैं, लेकिन चीन, मलेशिया और तुर्की अजरबैजान के साथ मिलकर पाकिस्तान का पक्ष ले रहे हैं, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। इस संदर्भमें फोर्टी ने घोषणा की है कि चीन से आयात को कम किया जाएगा और आम उपभोक्ताओं तथा व्यापारियों से अपील की गई है कि चाइनीज उत्पादों का बहिष्कार करें। संगठन ने यह भी कहा कि मलेशिया और तुर्की की अर्थव्यवस्था में पर्यटन का बड़ा योगदान है। भारतीय पर्यटक इन देशों में बड़ी संख्या में जाते हैं। फोर्टी ने आग्रह किया है कि वे मलेशिया और तुर्की को अपने पर्यटन और व्यापारिक योजनाओं से बाहर करें।

आतंकियों को फिर एक बार कड़ा सबक सिखाएगी सेना

ज्योतिष गणनाओं के अनुसार इस वर्ष आकाशीय ग्रहों की स्थिति में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। 14 मई को गुरु ग्रह मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे और अतिचारी गति से चलते हुए महज 5 महीने में 18 अक्टूबर को कर्क राशि में प्रवेश कर जाएंगे। इसी दौरान 13 जुलाई से 28 नवंबर तक शनि भी वक्री रहेंगे। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार गुरु के अतिचारी होने और शनि के वक्री होने से अशुभ योग बनेंगे, जो सत्ता, प्रकृति और समाज तीनों पर गहरा असर डाल सकते हैं। इंडियन काउंसिल ऑफ एस्ट्रोलॉजिकल साइंस के सीनियर नेशनल वाइस प्रेसिडेंट ज्योतिषाचार्य प. सतीश शर्मा ने बताया कि सितारों की चाल बता रही है कि युद्ध के आसार तो नहीं लग रहे है, लेकिन भारतीय सेना आतंकियों को फिर एक बार कहा सबक सिखाएगी और उनके ठिकानों को ध्वस्त करके इस हालत में ला देगी कि आतंकवाद फिर से ना उभर सके। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कूटनीतिक, आर्थिक और सामरिक ढंग से पाक की हरकतों का जवाब देगा। मगर फिर भी भारत को पाकिस्तान की तरफ से सचेत रहना होगा। ज्योतिषाचार्य डॉ. अनीष व्यास ने बताया कि इतिहास में भी गुरु के अतिचारी होने पर कई बड़ी घटनाएं घटी हैं, जैसे महाभारत का युद्ध, द्वितीय विश्व युद्ध, भारत की आजादी का संग्राम और कोरोना महामारी। अभी भारत पाकिस्तान के बीच चल रहा तनाव का कारण भी ग्रहों की स्थिति को माना जा सकता है।

यह होगा मॉक ड्रिल में

  • मॉक ड्रिल के दौरान हवाई हमले की चेतावनी देने वाले सायरन बजेंगे। यह एक अभ्यास है, इसलिए घबराने की कोई जरूरत नहीं है। सायरन की आवाज सुनकर शांत रहें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।
  • सायरन बजने पर तुरंत खुले इलाकों से हट जाएं और किसी सुरक्षित इमारत, घर, या बंकर में शरण लें। यदि आप बाहर हैं, तो नजदीकी इमारत में प्रवेश करें और सायरन बजने के 5-10 मिनट के भीतर सुरक्षित स्थान पर पहुंचने का अभ्यास करें।
  • मॉक ड्रिल के दौरान 'कैश ब्लैकआउट' का अभ्यास होगा, जिसमें सभी लाइटें बंद कर दी जाएंगी, ताकि दुश्मन के लिए निशाना लगाना मुश्किल हो। अपने घर की खिड़कियों, रोशनदानों और दरवाजों को काले कपड़े या अन्य सामग्री से ढकें, ताकि कोई रोशनी बाहर न जाए। सड़क पर वाहन चलाते समय लाइटें बंद करें और वाहन को रोक दें, जैसा कि प्रशासन द्वारा निर्देशित हो।
  • मॉक ड्रिल में नागरिकों और छात्रों को सिविल डिफेंस प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें हमले की स्थिति में खुद को बचाने के तरीके सिखाए जाएंगे। प्रशिक्षण में भाग लें और आपात स्थिति में क्या करना है, इसकी जानकारी प्राप्त करें। इसमें बंकरों में छिपने, प्राथमिक चिकित्सा और निकासी योजनाओं का अभ्यास शामिल होगा।
  • मॉक ड्रिल में निकासी योजनाओं का अभ्यास होगा, जिसमें लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जाएगा। प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और निकासी के दौरान शांत रहें। अपने परिवार के साथ निकासी योजना के बारे में पहले से चर्चा करें और अपने नजदीकी निकासी मार्ग और सुरक्षित स्थान की जानकारी रखें।
  • टीवी, रेद्वियों और सरकारी अलर्ट पर ध्यान दें। मौक ड्रिल के दौरान प्रशासन की ओर से महत्वपूर्ण सूचनाएं प्रसारित की जाएंगी। अफवाहों से बचें और केवल आधिकारिक स्रोतों से जानकारी लें।
  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery