Monday, April, 21,2025

महल रोड पर जीरो सेटबैक में निर्माण... JDA ने मूंदी आंखें

जयपुर: राजधानी के मालवीय नगर स्थित महल रोड के शुरुआती हिस्से में अवैध निर्माण का खुला खेल जारी है। अपेक्स सर्किल से आगे करीब 500 मीटर की लंबाई में दिन-रात अवैध रूप से व्यावसायिक इमारतें बनाई जा रही हैं। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि यह सब कुछ जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) की प्रवर्तन शाखा की जानकारी में हो रहा है, बावजूद इसके कार्रवाई के नाम पर पूरी तरह चुप्पी साधी हुई है।

इस क्षेत्र में जीरो सेटबैक में बिना किसी स्वीकृति के दो से तीन मंजिला इमारतें खड़ी हो रही हैं, बेसमेंट तक खोदे जा रहे हैं और रेस्टोरेंट संचालक फुटपाथ तक पर कब्जा कर चुके हैं। इसके आगे वन विभाग की दीवार से सटाकर अवैध दुकानों का निर्माण किया जा रहा है। महल रोड का यह हिस्सा राजधानी की व्यस्ततम सड़कों में शामिल है। यह मार्ग मालवीय नगर, झालाना संस्थानिक क्षेत्र, जेएलएन मार्ग, कैलगिरी रोड और मालवीय नगर इंडस्ट्रियल एरिया को इंदिरा गांधी नगर, खो नागोरियान, आगरा रोड, प्रताप नगर, सालिगरामपुरा और रीको इंडस्ट्रियल इंडस्ट्रियल एरिया से जोड़ता है। इसी मार्ग से दिनभर हजारों वाहन गुजरते हैं।

बीते साल बनाई गई सर्विस रोड पर निर्माण

गत वर्ष राइजिंग राजस्थान के आयोजन से पहले इस मार्ग को चौड़ा करते हुए जेडीए ने ही मार्ट के आगे करीब 500 मीटर हिस्से में सर्विस लेन निर्माण के लिए मकान व दुकानों को हटाया था। इसके बाद सर्विस रोड का निर्माण करवाया गया। जेडीए के मास्टर प्लान में यह सड़क 160 फीट चौड़ी निर्धारित है। निर्माण के लिए कई मकानों और दुकानों को हटाया गया ताकि ट्रैफिक का दबाव कम हो सके, लेकिन अब यही सर्विस रोड अवैध निर्माण का केंद्र बन चुकी है। इन इमारतों में पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है, क्योंकि ये जीरो सेटबैक पर बनाई जा रही हैं। इससे आने वाले समय में सड़क पर ही पार्किंग की जाएगी, जो महज 500 मीटर के दायरे में भारी यातायात जाम की स्थिति पैदा करेगी।

शिकायत के बाद भी एक्शन नहीं

स्थानीय लोगों का कहना है कि जेडीए के अधिकारी सब कुछ जानते हुए भी खामोश है। ऐसा लगता है मानो अधिकारियों ने मौन स्वीकृति दे रखी हो या फिर किसी डील का हिस्सा हों। रेस्टोरेंट द्वारा फुटपाथ तक कब्जा कर लेने और वन विभाग की चारदीवारी से सटी अवैध दुकानों के निर्माण की भी शिकायतें की जा चुकी है, लेकिन कार्रवाई के नाम पर कुछ नहीं हुआ। स्थानीय नागरिक अब सवाल उठा रहे हैं कि क्या जेडीए की प्रवर्तन शाखा की इस चुप्पी के पीछे कोई मिलीभगत है? क्या जिम्मेदार अधिकारी किसी बड़े रसूखदार के दबाव में हैं? फिलहाल यह स्पष्ट है कि उजागर होने के बावजूद कार्रवाई न होना जेडीए की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करता है। यदि समय रहते इस पर रोक नहीं लगी तो आने वाले दिनों में यह क्षेत्र यातायात के सबसे बड़े संकट का केंद्र बन सकता है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery