Thursday, January, 29,2026

जिला कलेक्टर के आदेश की पालना पर परेशानी में फंसे बाडमेर एसडीएम

जयपुर: बाड़मेर में एसडीएम के पद पर कार्यरत 2022 बैच के युवा आईएएस यशार्थ शेखर अपने कलेक्टर के आदेशों की पालना में अकारण ही परेशानी में घिर गए हैं। वे गए थे मेडिकल कॉलेज में अनियमितताओं और भ्रष्टाचार की जांच करने और उल्टे उन पर ही बदसलूकी का आरोप लगाते हुए वहां के डॉक्टर लामबंद होकर एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

डॉक्टरों ने कलेक्टर टीना डाबी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई न किए जाने पर कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है। कलेक्टर टीना डाबी ने जैसा कि 'सच बेधड़क' को बताया, उसके मुताबिक पूरा मामला यह है- बाड़मेर मेडिकल कॉलेज में मैनपावर के 9 करोड़ रुपए के टेंडर में भारी अनियमितता की शिकायत वहां के सांसद, विधायक और कुछ नागरिकों ने कलेक्टर से की थी। बताया गया कि कॉलेज के प्रिंसिपल अरविंद चंदोरा ने अगस्त 2025 में इस टेंडर का वर्कऑर्डर ऐसी फर्म को दे दिया, जो योग्य ही नहीं थी।

पिछले दो महीने से इसी फर्म के लगभग 575 कर्मचारी काम पर लगे हुए थे, जिन्हें लाखों रुपयों का भुगतान भी कर दिया गया है। इसी शिकायत के आधार पर कलेक्टर टीना डाबी ने 21 अक्टूबर को एसडीएम यशार्थ शेखर की अध्यक्षता में सात सदस्यीय जांच कमेटी का गठन कर 7 दिन में रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए थे। कमेटी में सीएमएचओ, तहसीलदार और पीडब्ल्यूडी के एसई भी शामिल हैं। इसी आदेश की पालना में एसडीएम पूरी जांच कमेटी के साथ 25 अक्टूबर को मेडिकल कॉलेज पहुंचे थे। वहां जब कमेटी के सदस्य रिकॉर्ड और दूसरे दस्तावेज खंगाल रहे थे, तो डॉ. हनुमानराम चौधरी और डॉ. महावीर चोयल पहुंच गए। इन्होंने जांच का विरोध किया, तभी दोनों ओर से कथित बदसलूकी हुई। डॉक्टरों ने अब एसडीएम के pain S खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने कलेक्टर और प्रमुख शासन सचिव (मेडिकल) को एसडीएम के खिलाफ ज्ञापन सौंपा है। शनिवार को कलेक्टर के निवास के बाहर प्रदर्शन भी किया। ये लोग एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

मामले के दूसरे पक्ष का कहना यह है कि जांच कमेटी के सभी सदस्यों की मौजूदगी में डॉक्टरों ने एसडीएम के साथ बदसलूकी की थी। भ्रष्टाचार के असली मुद्दे को छिपाने और ध्यान भटकाने की गरज से ही डॉक्टर एसडीएम के खिलाफ लामबंद हो रहे हैं। एसडीएम यशार्थ ने 'सच बेधड़क' को बताया कि उन्होंने कलेक्टर टीना रहे हैं।

डाबी को लिखित में पूरे घटनाक्रम के ब्यौरे के साथ अपना पक्ष बता दिया है। यशार्थ का कहना है, "मैं तो कलेक्टर के आदेश पर अपनी ड्यूटी निभा रहा था। जो रिकॉर्ड व दस्तावेज हमने जांचें हैं, उनमें चौंकाने वाली गड़बड़ियां सामने आई हैं। कलेक्टर का आदेश था कि कार्रवाई अचानक की जाए और गुप्त रखी जाए।" युवा आईएएस यशार्थ जुलाई 2025 में ही बाड़मेर में एसडीएम लगे हैं। इससे पहले अलवर में एसडीएम रहे थे। राइजिंग राजस्थान के दौरान उद्योग विभाग में ओएसडी रहते उनकी परफोर्मेंस की सराहना हुई थी। के दौरान

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery