Saturday, September, 27,2025

पौधरोपण का ऐसा जुनून... ऑटो-ट्रॉली खुद चलाकर पेड़-पौधे बांट और लगा रहे एक आईएएस

जयपुर कई बार सरकारी अफसरों के बारे में रोचक और अनूठी बातें देखने को मिलती है। इनके शौक भी अजब-गजब होते हैं। बातें यदि खेलने, गाने, संगीत और लिखने की हो तो ये सामान्य है, लेकिन वे असामान्य हों तो चर्चा का विषय बनती हैं।

एक आईएएस अफसर जयपुर में गांधी नगर के सरकारी बंगले में रहते थे। अविवाहित थे। बिहार के अपने गांव से 8-10 बच्चे ले आए और उन्हें घर में रखा। रोज शाम को देर रात तक इन बच्चों को ढोल, तबला और हारमोनियम सिखाते थे। इतना शोर-शराबा होता था कि अड़ोसी-पड़ौसी परेशान थे। बाद में ये आईएएस अफसर डेपुटेशन पर बाहर चले गए।

एक अन्य आईएएस अफसर की मेडिटेशन, ध्यान, योगा में जबरदस्त दिलचस्पी है। वे अपने ऑफिस में ही कई बार स्वयं ध्यान लगा लेते हैं। खास बात तो यह है कि अपने मातहत स्टाफ को भी लंच टाइम में और शाम को छुट्टी के बाद अपने साथ ध्यान योगा करवाते हैं। अब एक ऐसी ही रोचक बात प्रमोटी आईएएस रामावतार मीणा (2013 बैच) के बारे में देखने को मिली है। इसी 31 अगस्त को इनका रिटायरमेंट है। फिलहाल ये कमिश्नर विभागीय जांच के पद पर काबिज हैं।

हरियाली व पेड़-पौधों के प्रति इनका नया-नया प्रेम उमड़ा है। ये अपने चारों ओर हरियाली देखना चाहते हैं। इस खातिर एक ऑटो-ट्रॉली पर पेड़-पौधे भर कर खुद ही चलाकर इन्हें बांटने और लगाने का काम इन्होंने शुरू किया है। इसके 'रिहर्सल' की एक फोटो भी इन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट की है। यह खूब वायरल भी हो रही है। अपने ही एक आईएएस साथी का यह शौक-जुनून समूची ब्यूरोक्रेसी में चर्चा का विषय बना हुआ है।

दीपक तंवर के अचानक छुट्टी पर जाने से अटकलों का जोर

खान निदेशक दीपक तंवर के अचानक छु‌ट्टी पर चले जाने को लेकर ब्यूरोक्रेसी में तरह-तरह की अटकलें और चर्चाएं हो रही हैं। उन्होंने मेडिकल ग्राउंड पर 18 से 29 अगस्त तक की लंबी छुट्टी ली है। 30 और 31 अगस्त की छुट्टी है और 31 अगस्त को उनका रिटायरमेंट है। मतलब कि दीपक तंवर अब पास निदेशक की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे। सवाल यह है कि 14 अगस्त को जब सीएमओ में उन्होंने खान विभाग की समीक्षा बैठक में पूरी तरह चुस्त-दुरुस्त दिखते हुए भाग लिया था, तो अचानक ऐसी क्या बीमारी हो गई कि रिटायरमेंट से 15 दिन पहले ही घर बैठ गए। लोग उनकी इस अचानक बीमारी का रहस्य जानने में लगे हैं। चर्चा है कि उन्हें जबरन छुट्टी पर भेजा गया है। गौरतलब है कि फरवरी 2025 में निदेशक बनने के बाद से ही तंवर विवादों में घिर गए थे।

कई खान मालिकों ने मुख्य सचिव को इनके खिलाफ शिकायतों के पत्र पिछले सप्ताह ही लिखे हैं। इनमें अवैध खनन को संरक्षण देने, 'हाजिरी नहीं भरने वाले' खान मालिकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने और रिश्वत मांगने के कथित आरोपों के साथ गंभीर शिकायतें लिखी गई हैं। समूचे प्रदेश में क्रेशर मालिकों की हड़ताल दीपक तंवर की कथित ज्यादतियों के खिलाफ चल ही रही है, जिसकी खबरें मीडिया में निरंतर छप रही हैं। चर्चा यह थी कि 31 अगस्त के बाद भी तंवर को एक्सटेंशन दिया जा सकता है, लेकिन अब इसकी संभावना कम ही लगती है। अब लोगों की दिलचस्पी इस बात में है कि कौन बनेगा दीपक तंवर का उत्तराधिकारी ?

  Share on

Related News

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery