Tuesday, November, 25,2025

IAS भारती दीक्षित ने IAS पति आशीष मोदी के खिलाफ दर्ज करवाई FIR

जयपुर: राजस्थान की हायर ब्यूरोक्रेसी सोमवार को उस समय सन्न रह गई, जब 2014 बैच की IAS अधिकारी भारती दीक्षित द्वारा अपने पति और उसी बैच के IAS अधिकारी आशीष मोदी के खिलाफ गंभीर आरोपों के - तहत दर्ज कराई FIR का खुलासा हुआ। जयपुर सिटी (ईस्ट) थाना SMS में दर्ज इस प्राथमिकी ने प्रदेश के प्रशासनिक गलियारों में भूचाल ला दिया है। सात नवंबर को दर्ज FIR में भारती दीक्षित ने आशीष मोदी पर मानसिक और शारीरिक हिंसा, जान का भय उत्पन्न करने, बंधक बनाकर रखने, धमकी देने, सरकारी डेटा की अवैध पहुंच, फोन और इलेक्ट्रॉनिक - उपकरणों की हैकिंग, घर में कैमरों के जरिए निगरानी रखने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। दीक्षित का आरोप है कि आशीष मोदी ने उन्हें भावनात्मक रूप से कमजोर अवस्था का फायदा उठाकर विवाह जाल में फंसाया और उसके बाद लगातार डराया-धमकाया। उन्होंने कहा कि आरोपी ने गुंडा तत्वों और शराब के नशे में कई बार उन्हें धमकाया और घर में कैमरे लगाकर उनकी निगरानी की।

कार में बंधक बनाकर डेढ़ घंटे शहर में घुमाया गया

FIR के अनुसार 15 अक्टूबर 2025 की सुबह भारती अपनी बेटी को स्कूल छोड़ने गई थी, तभी आशीष मोदी उन्हें अपनी सरकारी गाड़ी में जबरन बैठाकर SMS स्टेडियम के पास ले गए। वहां ड्राइवर बदला गया और ड्राइवर की जगह सुरेंद्र विश्नोई को बैठाया गया, जिसके पास हथियार होने की बात भी शिकायत में लिखी गई है। भारती के अनुसार मासूम बच्ची की चिंता के बीच उन्हें गाड़ी के चाइल्ड लॉक लगाकर शहर में लगभग डेढ़ घंटे तक घुमाया गया और फिर एक मकान की तीसरी मंजिल पर ले जाकर बंद कर दिया गया। वहां उन्हें लगातार धमकाया गया, 'बड़े सूटकेस' और 'शूटरों' का जिक्र किया गया, जिससे उनके मन में भय की स्थिति उत्पन्न हुई।

परिवार को मारने की धमकियां

भारती ने FIR में आरोप लगाया कि आशीष मोदी ने उनके पिता और परिवार को खत्म कर देने की धमकियां दीं। दीक्षित के फोन में गोपनीय सरकारी फाइलें थीं, जिन तक पहुंचने के लिए उनके फोन को दो अन्य डिवाइसों से जोड़ने का प्रयास किया गया। उन्होंने घर के चार्जर में छिपा कैमरा मिलने का भी उल्लेख किया है। पुलिस ने BNS की धारा 85, 308(2), 127(2), 140 (3), 61 (2) सहित आईटी एक्ट की धारा 66, 66C, 66D के तहत मामला दर्ज कर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अपराध श्रीमन लाल मीणा को जांच सौंपी है। भारती ने सुरक्षा के साथ अपने सरकारी आवास में आशीष मोदी के प्रवेश पर रोक की मांग की है।

सीएस ने सुबह दिए थे बड़ा धमाका होने के संकेत

दिलचस्प बात यह है कि FIR के सार्वजनिक होने से कुछ घंटे पहले सुबह सेक्रेटरीज बैठक में मुख्य सचिव सुधांश पंत ने अधिकारियों को 'सार्वजनिक जीवन में बेहतर आचरण रखने' की नसीहत दी थी और संकेत किया था कि राज्य की नौकरशाही में जल्द बड़ा धमाका हो सकता है। शाम तक उनकी बात सच साबित हो गई और FIR सामने आने के बाद प्रशासनिक हलकों में तीखी चर्चा शुरू हो गई।

मोदी बिहार चुनाव ड्यूटी पर, बहन की शादी में साथ दिखे थे

आरोपी आशीष मोदी इस समय बिहार चुनाव ड्यूटी पर तैनात हैं। हालांकि 3 नवंबर को भारती की बहन की शादी में दोनों एक साथ मौजूद थे। भारती का कहना है कि वे शादी शांतिपूर्वक संपन्न करवाना चाहती थीं, इसलिए उसी समय FIR दर्ज नहीं करवाई। वहीं, आशीष मोदी ने 'सच बेधड़क' को फोन कर अपना पक्ष रखते हुए भारती के चरित्र पर गंभीर आरोप लगाए हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि आगामी दिनों में यह मामला और ज्यादा विवादित और जटिल हो सकता है।

 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery