Friday, September, 26,2025

अपने से 3-4 साल जूनियर आईएएस को कैसे रिपोर्ट करें जयपुर के दोनों नगर निगम कमिश्नर ?

जयपुर: निदेशक, स्थानीय निकाय की कमान 2021 बैच के आईएएस जुईकर प्रतीक चंद्रशेखर को सौंपने के डीओपी के ताजा आदेश को प्रशासनिक जानकार आश्चर्यजनक मान रहे हैं। उनकी राय में मात्र 4 साल की सीनियरिटी वाले अत्यंत जूनियर आईएएस को सरकार के काफी बड़े और महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी सौंप देना न केवल अनुचित बल्कि अतार्किक और अव्यवहारिक है।

प्रदेश के सभी नगर निगमों, नगर परिषदों और नगर पालिकाओं के काम-काज को कंट्रोल करने, मॉनिटर करने और सुपरवाइज करने की मैराथन जिम्मेदारी निदेशक, स्थानीय निकाय की है। जो इंद्रजीत सिंह अभी तक निदेशक, स्थानीय निकाय थे, उनकी 15 वर्ष की सीनियरिटी थी।

उनसे पहले भी इस पद पर रहे सुरेश ओला, हृदेश शर्मा और दीपक नंदी को भी तब 12 और 13 वर्षों का प्रशासनिक अनुभव हो चुका था। वर्ष 2008 में जब अखिल अरोड़ा (1993 आईएएस) निदेशक, स्थानीय निकाय बने थे, तब उन्हें तो 15 वर्ष का प्रशासनिक अनुभव था। स्पष्ट है, जो निदेशक, स्थानीय निकाय का पद पूर्व में 13 और 15 वर्ष की सीनियरिटी वाले अनुभवी आईएएस संभालते रहे हैं, उस पद की कमान आज मात्र 4 साल की सीनियरिटी वाले आईएएस को सौंप दी है, तो डीओपी के इस फैसले पर सवाल उठेंगे ही। दरअसल, जुलाई में जब इंद्रजीत सिंह 20 दिन की ट्रेनिंग पर मसूरी गए थे, तो डीओपी ने 'फॉर द टाइम बीइंग' उनका चार्ज स्वच्छ भारत मिशन के निदेशक जुईकर प्रतीक को सौंपा था, लेकिन जब इंद्रजीत सिंह स्थाई रूप से ही डेपुटेशन पर दिल्ली चले गए, तो डीओपी ने पिछले सप्ताह नया आदेश निकालकर जुईकर को ही स्थाई रूप से एडिशनल चार्ज दे दिया। इस व्यवस्था में कितनी प्रशासनिक विसंगति है, उसे इस बात से समझा जा सकता है कि डायरेक्टर की कुर्सी पर बैठकर जुईकर (2021 बैच) राजधानी जयपुर के जिन दोनों नगर निगमों के कमिश्नरों के काम-काज को कंट्रोल करेंगे, वे दोनों आईएएस-गौरव सैनी (ग्रेटर) 2017 बैच और निधि पटेल (हेरिटेज) 2018 बैच, उनसे 3 से 4 साल सीनियर हैं। गुड गवर्नेस के लिहाज से यह स्थिति सर्वथा अनुचित है।

अपने से जूनियर को रिपोर्ट करना सीनियर्स के लिए अटपटा होता है। जानकारों का कहना है कि जिस तरह अनुपमा जोरवाल को पर्यटन निदेशक का चार्ज सौंपा गया था, उसी तरह निदेशक, स्थानीय निकाय की कमान भी किसी अन्य आईएएस को दी जा सकती थी, लेकिन डीओपी के फैसले समझ से परे होते हैं।

समित शर्मा को सरकार ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

सीनियर आईएएस समित शर्मा को सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। आगामी 17 सितंबर को होनी वाले उस 'मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव' के महत्वपूर्ण आयोजन का उन्हें नोडल ऑफिसर बनाया गया है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं। इस सरकार के कार्यक्रमों में मोदी तीसरी बार राजस्थान आ रहे हैं। पूर्व के दो कार्यक्रमों में तब सभी इंतजामों की जिम्मेदारी एसीएस अभय कुमार ने संभाली थी। समित शर्मा (2004 बैच आईएएस) वर्तमान में पशुपालन विभाग के सचिव हैं। रोजगार उत्सव के विषय से उनका सीथा कोई वास्ता नहीं है, लेकिन बावजूद इसके उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपा जाना सरकार में उन पर भरोसे का प्रतीक है। समित शर्मा का चयन ब्यूरोक्रेसी में चर्चा का विषय बना हुआ है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery